Close
रूस यूक्रेन युद्धविश्व

यूक्रेन के राष्ट्रपति भवन के पास रूस ने दागा रॉकेट, निशाना चूका!

कीव – यूक्रेन पर रूस का हमला तेजी से जारी है. रूसी सेना यूक्रेन के सैन्य बेस तबाह कर चुकी है और जो कुछ बचे हैं, उन पर लगातार बमबारी की जा रही है. लेकिन यूक्रेन बार-बार ये दावा कर रहा है कि, रूस उनके राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की की हत्या करने की कोशिश कर रहा है. अब यूक्रेन के राष्ट्रपति आवास पर एक रॉकेट का टुकड़ा गिरा हुआ मिला है. जिसे यूक्रेन राष्ट्रपति पर किया गया हमला बता रहा है.

कीव कूच कर रही रूस की सेना अपने रास्ते में आने वाली हर रुकावट का जवाब हवाई हमलों से दे रही है. तोप का मुंह हर उस शहर की ओर रखा गया है जहां से रूस की सेना पर गोलीबारी हो रही है. बता दें कि जंग के बीच आज तीसरे दौर की वार्ता भी हो सकती है. उधर, यूक्रेन में राष्ट्रपति भवन के सामने रॉकेट से हमला किया गया. वहीं रूसी सेना ने ओडेसा में एक पुल को भी उड़ा दिया है.

यूक्रेन ने जर्मनी से भारी हथियारों की आपूर्ति की मांग की है. एजेंसी के मुताबिक टैंक, पनडुब्बी और लड़ाकू हेलीकॉप्टर भी शामिल हैं. जर्मन रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि कई आपूर्ति शिपमेंट के लिए तैयार हैं.

Back to top button