x
खेल

IND VS WI : भारत ने वेस्टइंडीज को धो डाला, जीत की 5 बड़ी वजह


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे (India vs West Indies, 1st ODI) में शानदार जीत दर्ज की. 177 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 22 ओवर पहले ही हासिल कर लिया. टीम इंडिया के लिए युजवेंद्र चहल ने 4, वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने 3 विकेट लिए. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी 60 रनों की पारी खेली. मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव ने 34 और दीपक हुड्डा ने नाबाद 26 रन बनाए. इशान किशन ने भी 28 रनों की पारी खेली.

वेस्टइंडीज की ओर से जेसन होल्डर ने 57 रन बनाए, जिन्होंने 78 रन पर 6 विकेट खो चुकी टीम को 176 रनों तक पहुंचाया. हालांकि उनकी ये पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी. आइए आपको बताते हैं आखिर ऐसी क्या वजहें रही कि वेस्टइंडीज की टीम को भारत ने आसानी से चारों खाने चित कर दिया.

अहमदाबाद में गेंदबाजी जिंदाबाद
भारत की जीत की पहली बड़ी वजह कमाल की गेंदबाजी रही. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने पहले पावरप्ले में कमाल की लाइन-लेंग्थ से गेंदबाजी की. सिराज ने शे होप को आउट किया तो कृष्णा ने मैच में महज 29 रन देकर 2 विकेट लिए. मिडिल ओवर में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर ने लगातार विकेट लिए.

हिटमैन की गजब कप्तानी
भारत की जीत की दूसरी वजह रोहित शर्मा की बेहतरीन कप्तानी भी रही. रोहित शर्मा ने काफी जल्दी वॉशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल को मोर्चे पर लगाया. अहमदाबाद की पिच पर टर्न था और सुंदर और चहल ने कप्तान को निराश नहीं किया. दोनों ने मिलकर 7 विकेट चटकाए.

वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने की गलतियां
भारत की जीत की तीसरी वजह वेस्टइंडीज का खराब शॉट सेलेक्शन भी रहा. वेस्टइंडीज के पूरे टॉप ऑर्डर को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन तेजी से रन बनाने के फेर में सभी ने अपना विकेट गंवाया. खासतौर पर निकोलस पूरन ने सीधी गेंद पर स्वीप लगाने की कोशिश की जो वेस्टइंडीज को खला. वहीं कप्तान पोलार्ड ने चहल की पहली ही गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की और वो बोल्ड हो गए.

रोहित रहे बल्ले से हिट
भारत की जीत की चौथी बड़ी वजह टीम इंडिया की अच्छी बल्लेबाजी भी रही. खासतौर पर कप्तान रोहित शर्मा ने 51 गेंदों में 60 रनों का अहम योगदान दिया. वहीं उन्होंने इशान किशन के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 84 रन जोड़े. मिडिल ओवरों में जरूर टीम इंडिया ने विकेट गंवाए और 116 रन पर 4 बल्लेबाज पवेलियन लौटे लेकिन सूर्यकुमार और दीपक हुड्डा ने कमाल बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिला दी.

टॉस जीतकर टीम इंडिया बनी मैच की बॉस
भारत की जीत की पांचवीं बड़ी वजह टॉस भी रहा. रोहित शर्मा ने सिक्के की बाजी जीती और इस वजह से बाद में बल्लेबाजी आसान रही. अहमदाबाद में ओस पड़ने की वजह से गेंद अच्छे से बल्ले पर आ रही थी वहीं पहले बल्लेबाजी करने वाली वेस्टइंडीज की टीम को दोहरी स्पीड से दो-चार होना पड़ा, जिससे शॉट्स खेलने में दिक्कत पेश आई.

Back to top button