x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Amitabh Bachchan ने बेचा बंगला ‘सोपान’ जहा थी उनके मां बाबूजी की यादे


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के लक्जरी बंगले अक्सर चर्चा में रहते हैं. प्रतिक्षा (Pratiksha) और जलसा (Jalsa) के अलावा बिग बी पर कई घर हैं उनमें से एक साउथ दिल्ली स्थित उनके पिता हरिवंश राय बच्चन का बंगला गुलमोहर पार्क इलाके में भी है. जिसमें उनके माता-पिता रहते थे लेकिन अब अमिताभ बच्चन ने इस घर को बड़ी कीमत में बेच दिया है. इस बंगले का नाम सोपान है.

मुंबई में अमिताभ बच्चन के 5 बंगले हैं. करीब 10 हजार वर्गफीट में फैले जलसा में बच्चन अपने परिवार के साथ रहते हैं. दूसरा बंगला प्रतीक्षा है. जहां वह जलसा में शिफ्ट होने से पहले रहा करते थे. तीसरा बंगला जनक है. जहां अमिताभ बच्चन का ऑफिस है. वहीं चौथा बंगला वत्स है. इसके अलावा अमिताभ के पास गुरुग्राम और फ्रांस में भी अपार्टमेंट हैं. साथ ही प्रयागराज में उनका एक पुश्तैनी घर भी है.

अमिताभ बच्चन ने साउथ दिल्ली के गुलमोहर पार्क स्थित अपनी प्रॉपर्टी सोपान को 23 करोड़ में बेच दिया हैं. 1980 में उनके पिता हरिवंश राय बच्चन और उनकी मां तेजी बच्चन इस घर में रहती थीं पर अब काफी समय से वो बंगाल खाली था जिसे अब बिग द्वारा इस प्रॉपर्टी को नेजोन समूह की कंपनियों के सीईओ अवनी बदर को बेचा गया है. जिन्होंने इस बंगले को खरीदा है. वो इस बंगले के नजदीक ही रहने वाले अमिताभ के पड़ोसी हैं और बच्चन परिवार के साथ उनकी खास बॉन्डिंग हैं ऐसे में अमिताभ बच्चन में उन्हें अपना पुश्तैनी घर बेचा है. कहा जा रहा है इस प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री 7 दिसम्बर 2021 को हो चुकी है हालांकि बेचने की वजह क्या रही ये जानकारी सामने नहीं आई है. जबकि रिपोर्ट्स के अनुसार अमिताभ बच्चन को इस घर से बेहद लगाव था. ये बंगला तेजी बच्चन के नाम पर था.

Back to top button