मुंबई –सलमान खान आज यानी 27 दिसंबर को अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं। सलमान हर साल अपना जन्मदिन पनवेल वाले फार्म हाउस पर सेलिब्रेट करते हैं, लेकिन इस बार भाई जान ने अपना जन्मदिन परिवार और दोस्तों के साथ बहन अर्पिता खान के घर पर सेलिब्रेट किया।
भांजी के साथ काटा केक
सलमान खान के परिवार के लिए 27 दिसंबर बेहद खास होता है। इस दिन न सिर्फ भाईजान का जन्मदिन होता है बल्कि उनकी भांजी आयत खान का भी जन्मदिन है। ऐसे में सलमान खान ने भांजी के साथ अपने बर्थडे का केक काटा। सलमान मामू जहां 58 साल के हुए तो वहीं उनकी भांजी 4 साल की हो गई हैं। इस मौके पर एक्टर का पूरा परिवार शामिल हुआ।इन सबके बीच सलमान खान ने बीती रात अपने परिवार और फ्रेंड्स की मौजूदगी में मुंबई में अपनी बहन अर्पिता खान शर्मा के घर पर जन्मदिन का जश्न मनाया. खास बात ये है कि एक्टर की भांजी का भी आज बर्थडे है. यानी सलमान और उनकी बहन अर्पिता की बेटी आयत एक ही दिन बर्थडे शेयर करते हैं. ऐसे में मामू भांजी ने एक साथ बर्थडे केक काटा. सलमान खान के बर्थडे की इनसाइड तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
कट किया थ्री-टियर केक
सलमान खान और आयत ने मिलकर थ्री-टियर केक कट किया। वीडियो में देख सकते हैं कि आसपास लोग खड़े होकर तालियां बजा रहाे हैं। वीडियो में अरबाज खान और उनके बेटे अरहान भी नजर आ रहे हैं। इस मौके पर भाईजान ने ब्लैक शर्ट और मैचिंग जैकेट में नजर आए।
सलमान खान के घर के बाहर फैंस की जुटी भीड़
एएनआई द्वारा शेयर की गई वीडियो में देखा जा सकता है कि भाईजान यानी सलमान खान के घर के बाहर फैंस की भारी भीड़ जुटी हुई है. दरअसल कईं शहरों से आए फैंस अपने स्टार को शुभकामनाएं देने के लिए मंगलवार रात से ही उनके मुंबई स्थित आवास के बाहर जुटने शुरू हो गए हैं. सभी फैंस अपने फेवरेट स्टार को बर्थडे विश करने के लिए उनकी एक झलक पाने को बेकरार दिख रहे हैं. वहीं वीडियो में बैरिकेड्स भी देखे जा सकते हैं जिन्हें इसलिए लगाया गया है ताकि ट्रैफिक की स्पीड में कोई बाधा ना आए.
ये स्टार्स आए नजर
सलमान खान का बर्थडे हो और उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर न हो ऐसा हो नहीं सकता। इस बार भी यूलिया बर्थडे सेलिब्रेशन का हिस्सा रही। इस पार्टी में अरबाज खान, अरबाज खान के बेटे अरहान खान, सोहेल खान, हेलेन, अलवीरा खान अग्निहोत्री, आयुष शर्मा, अर्पिता खान शर्मा, बॉबी देओल और अन्य लोग शामिल हुए.
आयत ने सेलिब्रेट किया अपना चौथा बर्थडे
वीडियो में सलमान और उनकी भांजी आयत केक कट करते दिखे। आयत अपने पिता आयुष शर्मा की गोद में नजर आ रही है। केक कट करने के बाद सलमान की बहन अर्पिता ने पहले बेटी आयत को केक खिलाया और फिर सलमान को। वीडियो में सलमान के भाई अरबाज, यूलिया वंतूर और हेलेन भी नजर आ रहे हैं।बता दें कि जहां सलमान ने अपना 58वां बर्थडे मनाया है, वहीं आयत ने अपना चौथा बर्थडे सेलिब्रेट किया है।
सलमान को किस करते दिखे बॉबी
पार्टी में पहुंचे बॉबी देओल ने सलमान के साथ एक फोटो भी शेयर किया जिसमें वो भाईजान के गाल पर किस करते नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए बॉबी ने लिखा- ‘मामू आई लव यू..’। बता दें कि बॉबी का करियर रिवाइव करने में सलमान खान का बहुत बड़ा हाथ है।पार्टी में बॉबी के अलावा कंपोजर साजिद खान, यूलिया वंतूर, अरबाज खान और उनका बेटा अरहान खान और अलवीरा खान अग्निहोत्री समेत कई फैमिली मेंबर्स शामिल हुए।
देर रात तक घर के बाहर रही भारी भीड़
इस मौके पर बांद्रा स्थित सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर से भी एक वीडियो वायरल हुआ है जहां देर रात तक फैंस की भारी भीड़ नजर आई। वीडियो में फैंस सलमान को बर्थडे विश करते हुए गाना गाते नजर आ रहे हैं।
सलमान खान वर्क फ्रंट
सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर को हाल ही में एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘टाइगर 3’ में देखा गया था. मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी मुख्य भूमिका में थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा-खासा कलेक्शन किया है. बता दें कि ‘टाइगर 3’ टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी इंस्टॉलमेंट है और ‘वॉर’ और ‘पठान’ जैसी वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है.