x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

टीआरपी लिस्ट में सबसे आगे रही अनुपमा और सवि और अभिरा का निकला जुलूस


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – भारतीय टेलीविजन सीरियल्स की इस सप्ताह के टेलीविजन रेटिंग प्वॉइंट (TRP) सामने आ गए हैं. बार्क इंडिया ने साल 2024 के 10वें हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट जारी कर दी है और इस सप्ताह रुपाली गांगुली का धारावाहिक ‘अनुपमा’ टीआरपी में टॉप पर पहुंच गया है. वहीं, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ 10 नंबर पर हैं. ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ ने ‘इमली’, ‘झनक’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ जैसे धारावाहिकों को पीछे छोड़ दिया है. रेटिंग में प्वॉइंट्स का अंतर देखें तो पता चलता है कि ‘अनुपमा’ ने सभी टीवी शोज को बुरी तरह से मात दे दी हैं.

‘अनुपमा’

रुपाली गांगुली स्टारर ‘अनुपमा’ (Anupamaa) हर दिन अपने ट्विस्ट एंड टर्न के दम पर दर्शकों को बांधे हुए है. शो में आगे क्या होगा? अनुपमा अब कौन सा कदम उठाएगी? अनुपमा की जिंदगी में क्या अनुज वापस आएगा? वनराज कब तक अनुपमा को परेशान करता रहेगा? यही सब जानने के लिए फैन्स बेताब रहते हैं. इसी का नतीजा है कि शो टीआरपी के मामले में सबसे आगे है. इस हफ्ते ‘अनुपमा’ को 2.6 रेटिंग मिली है.

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’

दूसरे नंबर पर इस वक्त ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ मौजूद है. 68 रेटिंग के साथ ये शोज दूसरी पोजीशन हासिल किए हुए हैं। फैंस इस शो को बेशुमार प्यार दे रहे है.

‘गुम है किसी के प्यार में’

भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा स्टारर ‘सीरियल गुम है किसी के प्यार में’ को इस हफ्ते 66 रेटिंग मिली है, जिसके बाद यह शो तीसरे नंबर पर आ गया है.भविका शर्मा, शक्ति अरोड़ा और सुमित सिंह के साथ सेकेंड जेनरेशन की एंट्री हुई थी. पहले ये शो आयशा सिंह, नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा के साथ शुरू हुआ था.

‘तेरी मेरी डोरियां’

स्टार प्लस का सीरियल ‘तेरी मेरी डोरियां’ इस हफ्ते चौथे पोजीशन पर मौजूद है. इस सीरियल को 65 रेटिंग मिले हैं.

‘भाग्य लक्ष्मी’

वहीं टीवी सीरियल ‘भाग्य लक्ष्मी’ की रेटिंग में इस बार काफी बढ़ोत्तरी दोखने को मिल रही है.इस हफ्ते ये शो 65 रेटिंग के साथ ये शो 5वें नंबर पर है.

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’

सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के इस लिस्ट में छठे पोजीशन पर 63 रेटिंग के साथ बना हुआ है. इस हफ्ते इस सीरियल की रेटिंग में काफी गिरावट देखने को मिल रही है.

‘कुंडली भाग्य’

वहीं ‘कुंडली भाग्य’ 63 अंकों के साथ 7वें नंबर पर है. इस शो को इस हफ्ते पीछले बार से ज्यादा रेटिंग मिली है.यही वजह है कि इस बार इस शो की टीआरपी में इजाफा हुआ है.

‘श्रीमद रामायण’

वहीं ‘श्रीमद रामायण’ ने इस हफ्ते भी इस लिस्ट में अपनी जगह बना ली है. इस शो को 63 अंक हासिल हुए है. ऐसे में यह शो इस लिस्ट में 8वें नबंर पर है.

‘उडारियां’

वहीं इस हफ्ते ‘उडारियां’ को फैंस का काफी प्यार मिला है, तभी ये शो ओरमैक्स पावर रेटिंग की लिस्ट में शामिल होने में कामयाब रहा। इस शो ने इस लिस्ट में 62 रंटिंग के साथ 9वां स्थान हासिल किया है.

‘झनक’

वहीं इस हफ्ते ‘झनक’ ने भी इस लिस्ट में 61 रेटिंग के साथ 10वां स्थान हासिल किया है। हिबा नवाब और क्रुशाल आहूजा स्टारर शो अपनी दिलचस्प कहानी और लीड जोड़ी की केमिस्ट्री से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है.

Back to top button