Close
ट्रेंडिंग

नागपुर के रंजीत नाथ COVID19 के बीच 190 आवारा कुत्तों को खिलाया खाना

मुंबई – पुरे देश में कोरोना वायरस एक के बाद एक को अपना शिकार बनाते जा रहा हैं। इस मुश्किल भरे हालत से सबसे ज्यादा गरीब, मजदुर और प्रवासी मजदुर वर्ग को मुश्केलियो का सामना करना पड़ रहा हैं।

ऐसे समय में जब समाज के कुछ वर्ग एक समय का भोजन पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, महाराष्ट्र के नागपुर निवासी रंजीत नाथ दया के काम से लगभग दो सौ आवारा कुत्तों को बिरयानी खिलाते हैं। वह COVID-19 के प्रकोप के बाद से लगभग 40 किलोग्राम बिरयानी पका रहे हैं और खिला रहे हैं। रंजीत नाथ का ये कार्य काफी सराहनीय हैं। उन्होंने मानवता की मिसाल कायम की हैं। उनके इस सामाजिक कार्य से कई आवारा कुत्तो को खाना मिल पाएंगा। इस बात से पता चलता हैं की अभी भी इंसानियत लोगो के मन में जिंदा हैं।

उन्होंने कुत्तों के प्रति अपने स्नेह के बारे में मीडिया से बात करते हुए कहा ” मैं बुधवार, रविवार और शुक्रवार को व्यस्त हूं क्योंकि मैं इन कुत्तों के लिए 30-40 किलो बिरयानी तैयार करता हूं। वे अब मेरे बच्चों की तरह हैं। जब तक मैं जिंदा हूं, मैं यह काम नहीं छोड़ूंगा, इससे मुझे खुशी होती है। “

Back to top button