Close
रूस यूक्रेन युद्धविश्व

Russia-Ukraine तनातनी के बीच यूक्रेन से 241 यात्र‍ियों को लेकर Air India की स्‍पेशल फ्लाइट पहुंची दिल्‍ली

नई दिल्ली – यूक्रेन और रूस के बीच बढ़ते तनाव के बीच एयर इंडिया की यूक्रेन-दिल्‍ली स्‍पेशल फ्लाइट आज मंगलवार की रात करीब 11:45 बजे दिल्‍ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर लैंड हुई. हालाकि, इसे आने में विलंब हुआ. इसे पहले रात में 10:15 बजे लैंड करना था. दिल्‍ली में एयरपोर्ट के बाहर यूक्रेन में पढ़ रहे छात्रों के परिजन देर तक फ्लाइट के आने इंतजार करते रहे.

एयर इंडिया ने अपने बयान में बताया था कि उसे यूक्रेन से भारतीयों को वापस लाने के लिए बोइंग-787 विमान की उड़ान का संचालन किया है. बोइंग-787 विमान में 250 से अधिक यात्रियों को ले जाने की क्षमता है. दिल्ली: यूक्रेन से दिल्ली के लिए एयर इंडिया की विशेष फ्लाइट IGI हवाई अड्डे पर पहुंचने वाली है फ्लाइट से आने वाले छात्रों के अभिभावक उनका इंतज़ार कर रहे हैं। अभिभावक ने कहा, “मेरी बेटी यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई करती है,मैं बेहद ख़ुश हूं कि वह वापस आ रही है, हम काफी घबरा गए थे।”

उड़ानों पर नजर रखने वाली वेबसाइट के मुताबिक, एआई-1947 ने भारतीय समयानुसार नई दिल्ली से आज सुबह 7 बजकर 40 मिनट पर उड़ान भरी थी जो कि यूक्रेन में कीव स्थित हवाई अड्डे पर अपराह्न करीब तीन बजे पहुंची थी. इसके बाद वहां से 241 यात्र‍ियों को लेकर रात में दिल्ली लौटी है. एयर इंडिया की दूसरी फ्लाइट 24 फरवरी को
और तीसरी फ्लाइट 26 फरवरी को उड़ान भरेगी और यूक्रेन में फंसे छात्रों को लेकर स्वदेश लौटेगी. यूक्रेन से पहली स्पेशल फ्लाइट आज रात दिल्ली में लैंड करेगी.

Back to top button