Close
मनोरंजन

ऐश्वर्या सखुजा का आधा चेहरा भी हो गया था पैरालाइज

मुंबई – ‘सास बिना ससुराल’ की एक्ट्रेस ऐश्वर्या सखूजा (Aishwarya Sakhuja) ने अपनी सेहत को लेकर बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि 2014 में वह रामसे हंट सिंड्रोम ( Ramsay Hunt Syndrome) नाम की बीमारी हुई थी, जिसके चलते उनके चेहरे पर पैरालिसिस हो गया था. बीमारी की वजह से उनका आधा चेहरा फ्रीज ही हो गया था.

ऐश्वर्या सखूजा ने बातचीत में बताया कि 2014 में वह रामसे हंट सिंड्रोम की शिकार हो गई थीं. इस बीमारी से उनकी हालत ऐसी हो गई थी कि वह ढंग से कुल्ला भी नहीं कर पा रही थीं. एक्ट्रेस के अनुसार, यह घटना 2014 में मैं शो ‘मैं ना भूलूंगी’ के दौरान घटी थी.

ऐश्वर्या सखूजा आगे कहा, ” ‘मैं ना भूलूंगी’ शो का हम बैक-टू-बैक शूटिंग कर रहे थे क्योंकि हमें एक वेडिंग सीक्वेंस की शूटिंग करने वाले थे. मुझे अच्छी तरह से याद है कि मेरे पास अगले दिन दोपहर 2 बजे की शिफ्ट थी और एक रात पहले, रोहित ने (ऐश्वर्या के पति) मुझे टोकटे हुए पूछता था कि मैं उन्हें विंक (आंख मार) क्यों कर रही हूं. हालांकि मैंने उसकी बातों को मजाक में लिया क्योंकि मुझे पता नहीं था मेरे साथ कुछ हो रहा है. अगली सुबह, जब मैं अपने दांत ब्रश करते समय कुल्ला करने में दिक्कत महसूस की. मैं पानी को अपने मुंह में नहीं रख पा रही थी. लेकिन मैंने एक बार फिर से इस बात को बहुत ही हल्के में ली क्योंकि मुझे ऐसा लगा कि शायद ये सब स्ट्रेस की वजह से हो रहा है.’

Back to top button