Close
बिजनेसभारत

Reliance BP मोबिलिटी और Swiggy के बीच हुआ करार, अब ई-व्‍हीकल से आपके दरवाजे पर डिलिवर होगा खाना

नई दिल्ली – देश में इलेक्ट्रिक वाहनों से फूड डिलिवरी को बढ़ावा देने के लिए रिलायंस बीपी मोबिलिटी लिमिटेड और स्विगी ने साझेदारी की है। करार के तहत पहले बैटरी से चलने वाले वाहनों को फूड डिलिवरी नेटवर्क में प्रोत्‍साहित किया जाएगा। इसमें इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स भी शामिल हैं। इसे जियो बीपी नेटवर्क का बैटरी स्वैप स्टेशन और स्विगी के डिलिवरी पार्टनर्स का नेटवर्क भी सपोर्ट करेगा। आरबीएमएल स्विगी की मदद से कई जगह जियो-बीपी बैटरी स्वैपिंग स्टेशन लगाएगा। साथ ही स्विगी डिलिवरी पार्टनर्स और कर्मचारियों को जरूरी तकनीकी सहायता व प्रशिक्षण उपलब्‍ध कराएगा।

रिलायंस बीपी मोबिलिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरीश सी. मेहता ने कहा कि कंपनी केंद्र सरकार के इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के लक्ष्‍य को मजबूती देने के लिए ई-मोबिलिटी सर्विसेस में उतर रही है। उन्‍होंने कहा कि कंपनी इसका एक मजबूत इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर तैयार कर रही है। इसमें ईवी चार्जिंग हब और बैटरी स्वैपिंग स्टेशन शामिल हैं। ये सभी स्टेकहोल्डर्स को डिजिटल सर्विसेस उपलब्‍ध कराते हैं। आरबीएमएल और स्विगी की साझेदारी से ई-मोबिलिटी को ज्‍यादा मजबूती मिलेगी। इससे पर्यावरण को तो फायदा होगा ही, साथ ही डिलिवरी की लगात भी कम होगी। हम भरोसा है कि जियो मोबिलिटी के बैटरी स्‍वैपिंग स्‍टेशंस से स्विगी को बड़ा फायदा मिलेगा।

स्विगी के चीफ एग्जीक्यूटिव श्रीहर्ष मजेती ने कहा कि कंपनी की फ्लीट महीने में कई लाख ऑर्डर डिलिवर करती है। हमारे पार्टनर्स हर दिन औसतन 100 किमी तक ट्रैवल करते हैं। ऐसे में पार्टनर्स के साथ हमारे लिए भी ये फायदेमंद साबित होगा। वहीं, पर्यावरण के लिहाज से भी इलेक्ट्रिक व्‍हीकल्‍स का ज्‍यादा से ज्‍यादा इस्‍तेमाल फायदेमंद रहेगा। उन्‍होंने कहा कि किसी भी कारोबार की वृद्धि के साथ सभी पक्षों को फायदा मिलना चाहिए। साथ ही किसी भी बिजनेस की वजह से समाज का कल्‍याण होना चाहिए और पर्यावरण पर कम से कम बुरा असर पड़ना चाहिए।

Back to top button