Close
मनोरंजन

पवित्रा-एजाज को ‘बिग बॉस’ में हुआ प्यार,अब रिश्ते में आई दरार?

मुंबई – रियलिटी शोज में प्यार होकर शादी हो जाना बड़ी बात होती है। मगर इन दिनों तो लगातार ब्रेकअप की बातें सामने आ रही हैं। पहले इस साल ही कुछ ने अपने रास्ते अलग कर लिए। आसिम रियाज-हिमांशी खुराना, माहिरा शर्मा- पारस छाबड़ा, बंदगी कालका-पुनीश शर्मा के बाद अब एजाज खान और पुवित्रा पुनिया का नाम सामने आ रहा है। खबर है कि अब इनका भी रिश्ता खत्म होने के कगार पर है।

View this post on Instagram

A post shared by Eijaz Khan (@eijazkhan)

पवित्रा और एजाज लव स्टोरी पर ब्रेक

पवित्रा और एजाज (Eijaz Khan) की लव स्टोरी पर ब्रेक लग सकता है. दावा किया जा रहा है कि कुछ वक्त से दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं है. लेकिन अभी भी लिव-इन में है. सूत्रों की मानें तो दोनों अपने रिलेशनशिप को नया मौका दे रहे हैं लेकिन कुछ भी वर्क नहीं कर रहा. इन रिपोर्ट्स के आने के बाद दोनों के ब्रेकअप की खबरें को जोर मिल रहा है. हालांकि इस बारे में इन दोनों की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया है और ना ही इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि हुई है.

साथ रह रहे हैं एजाज और पवित्रा

बता दें, डेटिंग के कुछ समय बाद ही ये कपल एक साथ रहने लगा था। अभी भी दोनों साथ रह रहे हैं, लेकिन दोनों के बीच का माहौल ठीक नहीं है। दोनों अपने रिश्ते को बचाने की पूरी-पूरी कोशिश कर रहे हैं। पिछले कुछ समय से दोनों इंस्टाग्राम पर एक-दूजे संग को तस्वीर भी पोस्ट नहीं की है।दोनों से अकाउंट पर अगस्त में एक-दूसरे के साथ तस्वीर नजर आ रही हैं, लेकिन 11 दिसंबर को ये कपल मुंबई में एक अवॉर्ड फंक्शन में शामिल हुआ था। बता दें कि एक्टर पवित्रा से 11 साल बड़े हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Pavitra Punia (@pavitrapunia_)

एजाज और पवित्रा पिछले 3 सालों का रिश्ता

वैसे एजाज और पवित्रा पिछले 3 सालों से मुंबई के मलाड इलाके में साथ रह रहे हैं। कई इंटरव्यूज में एजजा ने एक्ट्रेस की तारीफ भी की है। बताया है कि उन्होंने ही उनको इंसान बनाया है। इतना ही नहीं, इन दोनों को अभी 11 दिसंबर की रात साथ में एक अवॉर्ड फंक्शन में भी देखा गया था। दोनों को देखकर ऐसा नहीं लगा था कि उनके रिश्ते में खटास आ गई है या फिर कोई बात है। बता दें कि एक्टर पवित्रा से 11 साल बड़े हैं। बावजूद इसके एक्ट्रेस उन्हें हमसफर बनाने के लिए तैयार थीं।

पवित्रा से 11 साल बड़े एजाज

पवित्रा पुनिया और एजाज के बीच उम्र का फासला 11 साल का है. पवित्रा 37 साल की हैं तो वहीं एजाज 48 साल के हैं. बावजूद इसके दोनों के बीच केमिस्ट्री जबरदस्त नजर आती थी. ये दोनों सितारे कई सीरियल्स में नजर आ चुके हैं. एजाज तो हाल ही में शाहरुख खान की ‘जवान’ में भी दिखे थे.

Back to top button