Close
भारत

दिल्ली के सैनिक फार्म के जंगल में देखा गया तेंदुआ,वन विभाग और पुलिस की 40 टीमें कर रहीं रेस्क्यू


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः दक्षिणी दिल्ली के नेब सराय स्थित सैनिक फार्म के जंगल में तेंदुआ देखा गया है। पुलिस और फॉरेस्ट की टीम मौके पर पहुंचकर तेंदुए की तलाश कर रही है। करीब चार घंटे से दोनों टीमें उसे पकड़ने के प्रयास में जुटी है लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है। यहां पर टीम ने दो जाल भी लगा दिए हैं।

दिल्ली के सैनिक फार्म में तेंदुए की दहशत

दिल्ली के सैनिक फार्म में तेंदुआ देखे जाने से दहशत फैली हुई है. उसे वहां लगे कई सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड किया गया है, जिसके बाद लोगों ने खुले में घूमना बंद कर दिया है. प्रशासन ने तेंदुए को पकड़ने के लिए 40 टीमें लगाई हैं. वे लगातार उसकी टोह लेने में लगी हैं लेकिन तेंदुआ अब तक पकड़ में नहीं आया है.

तेंदुए को पकड़ने के लिए 40 लोगों की टीम लगी

राजधानी दिल्ली के हाई प्रोफाइल इलाके सैनिक फार्म में तेंदुआ देखे जाने के बाद लोगों में दहशत फैल गई है। इलाके के आस-पास रहने वाले लोगों को भी इसकी जानकारी दे दी गई है। मौके पर दिल्ली पुलिस, वन विभाग, वाइल्ड लाइफ की टीम के अलावा वहां पर RWA के द्वारा तैनात किए गए सुरक्षा गार्ड की टीम भी पहुंच गई है। तेंदुए को पकड़ने के लिए 40 लोगों की टीम लगी हुई है।

लोगों में दहशत

बताया जा रहा है कि सैनिक फॉर्म में तेंदुआ देखे जाने के बाद लोगों में दहशत है। तेंदुआ सैनिक फार्म के साथ वाले जंगल में घुस गया है। उसे पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने दो बड़े-बड़े जाल मांगवाए हैं। मौके पर 40 से ज्यादा टीम तेंदुआ को ढूंढने और उसे पकड़ने में लगी हुई है। क्योंकि जिस तरीके से इलाके में तेंदुआ घुसा है वह किसी के लिए भी जोखिम भरा हो सकता है।

फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के कर्मचारी ने रेस्क्यू के बारे में बताया

फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के कर्मचारी सुबोध ने बताया कि अभी दो टीम आई है और छानबीन की जा रही है। जो तेंदुआ देखा गया है वह 80 से 90 किलो वाला फुल साइज वजन वाला तेंदुआ है। इंद्रपाल ने बताया कि हमें सुबह तेंदुए के बारे में सूचना मिली थी। मैने भी देखा, तेंदुआ मेरे पीछे पीछे भागा तो मैं आगे की तरफ भागा। पुलिस, फॉरेस्ट विभाग, वाइल्ड लाइफ वाली टीम पहुंच गई है। जंगल की तरफ तेंदुआ भागा है, पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

Back to top button