Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

विजय और रश्मिका की केमिस्ट्री देख फेन्स रह गये दंग वायरल हुआ वीडियो

नई दिल्ही – साउथ फ़िल्म के केमिस्ट्री से भरपूर जोड़ी रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा टॉलीवूड में काफी मशहूर हैं। हालही में दोनों फिर से एक साथ लोकप्रिय साबुन ” संतूर ” ब्रांड के लिए टेलीविजन विज्ञापन में काम कर रहें हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Vijay & Rashmika 🦋♥️ (@rowdyrashmikaedits)

हालही में उनकी इस विज्ञापन का पागलपन से भरा वीडियो सोशियल मीडिया पर काफी छाया हुआ हैं। उनके दर्शको को उनकी केमिस्ट्री काफी पसंद हैं। इस वायरल वीडियो में विजय घुटनो पर बैठकर रश्मिका को एक बॉक्स देते हुए दिख रहे हैं। विजय ने इस शूट के लिए सफेद ब्लेज़र और बेज रंग के ट्राउज़र और रश्मिका पेस्टल स्लिप ड्रेस में काफी खूबसूरत दिखाय दिए।

दोनों ने साथ मिलकर कई बड़ी फिल्में जैसे सुपरहिट फ़िल्म ” Dear Commrade “, रोमान्टिक फ़िल्म ” Geeta-Govinda ” की । Dear Commrade में ” lily ” का रोल दर्शकों को काफी पसंद आया।

Back to top button