Close
मनोरंजन

करिश्मा कपूर के करोना पॉजिटिव होने की जानकारी सबा अली खान ने दी साथ ही मीडिया को लगाई फटकार

मुंबई: कोरोना वायरस की रफ्तार अब धीमी होती जा रही है लेकिन फिर भी इस वायरस का प्रकोप लगातार बरकरार है। इसी बीच अब बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर को कोविड पॉजिटिव होने की खबर सामने आ रही हैं। करिश्मा के कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी सैफ अली खान की बहन सबा अली खान ने सोशल मीडिया के जरिए दी है।

सैफ अली खान की बहन सबा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी और करिश्मा कपूर की एक तस्वीर स्टोरी पर लगाई है। इस तस्वीर के साथ ही उन्होंने करिश्मा के जल्द ठीक होने की कामना की है। सबा अली खान ने अपने स्टोरी के कैप्शन में लिखा, जल्द ठीक हो जाओ करिश्मा। इसी के साथ सबा ने मीडिया पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, मुझे नहीं पता था कि मीडिया वाले किसी भी बातचीत को इतना साफ सुन सकते हैं।

आपको बता दें, करिश्मा कपूर से पहले उनकी बहन और बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी जिसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट किया और रिकवर होने के बाद उन्होंने अपनी फिल्मों की शूटिंग शुरू की। करिश्मा और करीना से पहले भी मनोरंजन जगत में कई बड़े सितारे कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं जिसमें रणबीर कपूर, एकता कपूर, जॉन अब्राहम, नोरा फतेही, सिंगर कनिका कपूर, कृति सेनन और नीतू कपूर भी शामिल है।
वहीं आज उनके कोरोना पॉजिटिव आने पर उनके फैंस सोशल मीडिया पर कमेंट कर रहे है और उनके जल्द ठीक होने की दुआएं मांग रहे हैं।

Back to top button