मुंबई – साल 2023 में ‘जवान’और ‘पठान’, जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बाद अब दीपिका पादुकोण ने 2024 की शुरुआत भी धुआंधार की है. उनकी फिल्म ‘फाइटर’ 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म में वो ऋतिक रोशन के साथ नजर आई हैं. ‘फाइटर’ से दीपिका और ऋतिक ने पहली बार स्क्रीन शेयर किया है. पहली बार साथ आई इस जोड़ी को लोगों का भरपूर प्यार भी मिल रहा है. इस एक्शन फिल्म ने चार दिनों में 100 करोड़ के क्लब में एंट्री ले ली है. दीपिका की ये कोई पहली फिल्म नहीं है, जिसने कम समय में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इसके पहले भी उनकी कई फिल्में ऐसी ही कमाई कर चुकी हैं.
दीपिका पादुकोण ने दी 15 ‘100 करोड़’ कमाने वाली फिल्म
फाइटर के साथ दीपिका पादुकोण ने दुनियाभर में 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली 15 फिल्में दी हैं. इस अचीवमेंट को और भी खास बनाने वाली बात यह है कि उन्होंने अब तक केवल 25 हिंदी फिल्मों में काम किया है. दीपिका ने अपनी पहली ही फिल्म ‘ओम शांति ओम’ के साथ दुनिया भर में 100 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री की थी. 2007 की दिवाली ब्लॉकबस्टर ने एक शानदार फिल्मी करियर की नींव रखी. ऐसी कई फिल्में हैं जहां दीपिका पादुकोण ने अपनी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस को आगे बढ़ाया है और यह एक भरोसेमंद एक्ट्रेस की पहचान है. वह फिलहाल भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस भी हैं.
दीपिका पादुकोण बन गईं सबसे ज्यादा 100 करोड़ी फिल्म देने वाली हीरोइन
कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट और करीना कपूर खान इस दौर की फेमस एक्ट्रेसेस हैं. इन हसीनाओं ने बॉलीवुड को कई 100 करोड़ी फिल्में दी हैं. लेकिन सबसे ज्यादा 100 करोड़ी फिल्में देने वाली एक्ट्रेस का खिताब इस हसीना के नाम हैये हसीना कोई और नहीं बल्कि दीपिका पादुकोण हैं जिन्होंने अपने करीब 17 सालों के करियर में 25 से ज्यादा फिल्में की हैं. इनमें से एक्ट्रेस की 10 फिल्में ऐसी रही हैं जिन्होंने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है.अगर कहा जाए कि दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की सबसे ज्यादा 100 करोड़ी फिल्म देने वाली एक्ट्रेस बन गईं हैं तो ये गलत नहीं होगा. उन्होंने इस मामले में कटरीना कैफ को भी पीछे छोड़ दिया है. इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि बीते साल आई फिल्म ‘पठान’ ने महज दो दिनों में ही 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया था. इसमें दीपिका शाहरुख खान के साथ नजर आईं थीं. ये उनकी 9वीं 100 करोड़ी फिल्म थी.
दीपिका ने कटरीना को दी मात
वहीं, ‘टाइगर 3’ के साथ कटरीना की भी 9 फिल्में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गईं. लेकिन, अब दीपिका ने कटरीना को पीछे छोड़ दिया क्योंकि उनकी ‘फाइटर’ ने भी 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है. इस तरह से उनके पास अब 10, 100 करोड़ी फिल्में हो गई हैं. इसलिए, अब इंडियन बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की सबसे ज्यादा 100 करोड़ी फिल्में देने वाली एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण बन गईं हैं.
फाइटर
दीपिका पादुकोण हाल ही में अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘फाइटर’ में दिखाई दी हैं. उनकी इस एरियल एक्शन फिल्म ने महज चार दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है.’फाइटर’ से पहले दीपिका की कई फिल्में शतक लगा चुकी हैं.
रेस 2
दीपिका पादुकोण की पहली 100 करोड़ी फिल्म ‘रेस 2’ थी. सैफ अली खान और जॉन अब्राहम के साथ दीपिका की ये फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100.45 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
ये जवानी है दीवानी
साल 2013 में ही रिलीज हुई फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ भी 100 करोड़ का कारोबार करने में कामयाब रही थी. रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 188.57 करोड़ रुपए कमाए थे.
चेन्नई एक्सप्रेस और ‘गोलियों की रासलीला-रामलीला’
दीपिका के लिए साल 2013 काफी लकी रहा. इस साल उनकी दो और फिल्में ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘गोलियों की रासलीला-रामलीला’ भी रिलीज हुई थी. ये दोनों फिल्में भी एक्ट्रेस की 100 करोड़ वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हुईं. जहां ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ ने 227.13 करोड़ का कलेक्शन किया तो वहीं ‘गोलियों की रासलीला-रामलीला’ ने भी 116.33 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था.
हैप्पी न्यू ईयर
2014 में दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान और सोनू निगम स्टारर फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ रिलीज हुई. इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 203 करोड़ की दमदार कमाई की थी.
बाजीराव मस्तानी
रणवीर सिंह के साथ साल 2015 में दीपिका पादुकोण ‘बाजीराव मस्तानी’ में दिखाई दीं. दोनों की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर छा गई और फिल्म ने कुल 184.2 करोड़ का कारोबार किया.
पद्मावत
तीन साल बाद साल 2018 में दीपिका एक बार फिर रणवीर के साथ फिल्म ‘पद्मावत’ में नजर आईं. फिल्म को लेकर काफी विवाद हुआ लेकिन इसके बावजूद ‘पद्मावत’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 302.15 करोड़ का धांसू कलेक्शन किया था. ये एक्ट्रेस की पहली ऐसी फिल्म थी जिसने 300 करोड़ क्लब में एंट्री ली थी.
फिल्म ’83
2021 में दीपिका और रणवीर एक बार फिर फिल्म ’83’ के लिए एक साथ दिखाई दिए. ये फॉर्मर दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव की लाइफ पर बेस्ड फिल्म थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर 109.02 करोड़ रुपए कमाए थे.
पठान
साल 2023 में दीपिका पादुकोण शाहरुख खान की एक्शन फिल्म ‘पठान’ में दिखाई दीं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और 543.05 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. वहीं फिल्म ‘जवान’ में भी दीपिका का कैमियो था और इस फिल्म ने भी 643.87 करोड़ रुपए कमाए थे.
यहां दीपिका पादुकोण की 100 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड ग्रॉसर्स की लिस्ट दी गई है
- ओम शांति ओम – 149.90 करोड़ रुपये
- लव आज कल – 119.50 करोड़ रुपये
- हाउसफुल- 114.25 करोड़ रुपये
- कॉकटेल – 125.25 करोड़ रुपये
- रेस 2- 161.50 करोड़ रुपये
- ये जवानी है दीवानी – 295.65 करोड़ रुपये
- चेन्नई एक्सप्रेस – 396 करोड़ रुपये
- राम-लीला- 201.50 करोड़ रुपये
- हैप्पी न्यू ईयर- 342.75 करोड़ रुपये
- पीकू – 141.25 करोड़ रुपये
- तमाशा- 136.65 करोड़ रुपये
- बाजीराव मस्तानी – 356.25 करोड़ रुपये
- पद्मावत – 546 करोड़ रुपये।
- पठान- 1040 करोड़ रुपये
- फाइटर – 100 करोड़ रुपये और गिनती जारी
फाइटर की कहानी
शमशेर पठानिया (ऋतिक रोशन) अपने सपने को पूरा करता है और भारतीय वायु सेना का मेंबर बन जाता है. कड़ी चुनौतियों का सामना करते हुए पैटी को एक सच्चा हीरो बनने के लिए अपनी सीमाओं से ऊपर उठना होगा. मिन्नी (दीपिका पदुकोण) पैटी के स्क्वाड्रन की एक और भारतीय वायु सेना कैडेट हैं जिसे लड़ने के लिए अपनी लड़ाइयां लड़नी हैं.
ये सितारे हैं ‘फाइटर’ का हिस्सा
सिद्धार्थ आनंद की फिल्म ‘फाइटर’ ने 4 दिन में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया तो अब पांचवें दिन यह 120 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर लेगी। ‘फाइटर’ में दीपिका और ऋतिक के अलावा अनिल कपूर, अक्षय ओबेरॉय, करण सिंह ग्रोवर, ऋभष साहनी और आशुतोष राणा जैसे सितारे शामिल हैं। भारतीय वायुसेना के जांबाज सैनिकों की इस फिल्म से पहले ऋतिक और सिद्धार्थ फिल्म ‘बैंग बैंग’ और ‘वॉर’ में साथ काम कर चुके हैं।
अब इन फिल्मों में नजर आएंगी दीपिका
दीपिका अब नाग अश्विन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ प्रभास, अमिताभ बच्चन और कमल हासन भी शामिल हैं। वह रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ का भी हिस्सा हैं, जो 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म की टक्कर अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ से होने वाली है। इसके अलावा अभिनेत्री हॉलीवुड फिल्म ‘द इंटर्न’ के हिंदी रीमेक में भी नजर आ सकती हैं।