Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Koffee with Karan को लेकर करण जौहर ने किया बड़ा ऐलान

मुंबई – बॉलीवुड स्टार की इनसाइड अपडेट्स जानने के लिए फैंस हमेशा बेकरार बैठे रहते हैं. ऐसे में हमेशा से अपने शो कॉफी विद करण में करण जौहर ने बॉलीवुड के नामचीन सिलेब्रिटीज की पोल खोली है. उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई अपडेट फैंस के साथ शेयर की है. लेकिन अब वह वक्ता चला है जब आपको इस शो को अलविदा कहना होगा. क्योंकि हाल ही में करण जौहर ने इस बात की पुष्टि की है कि वह अब कॉफी विद करण का नया सीजन नहीं लेकर आएंगे . बॉलीवुड के टॉप गॉसिप शो का सफर आपके साथ बस इतना ही था.

करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण के 6’ सीजन ने हमेशा लोगों को एंटरटेन किया है. करण जौहर के दोस्त हो या दुश्मन सभी शो का हिस्सा बने हैं. इस शो से हमें बॉलीवुड सेलेब्स की कई इन्साइड अपडेट्स सुनने को मिली हैं. सैफ अली खान से लेकर उनकी बेटी सारा अली खान तक हर जनरेशन के स्टार ने इस शो में शिरकत की है . ऐसे में करण जौहर ने इंपोर्टेंट नोट शेयर कर अपने दिल की बात जाहिर की है.

करण जौहर ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा कि – हेलो.. कॉफी विद करण मेरी जिंदगी और आपकी जिंदगी का हमेशा से अहम हिस्सा रहा है. 6 सीजन तक इस शो ने सबको एंटरटेन किया है. मुझे लगता है कि हमने पॉप संस्कृति में प्रभाव डाला है, और यहां तक कि अपनी जगह बनाई है. दिल पर पत्थर रखते हुए मुझे कहना पड़ रहा है कि अब कॉफी विद करण का नया सीजन नहीं आएगा

Back to top button