Close
मनोरंजन

अक्षय की फिल्में नहीं चलने की वजह है कपिल शर्मा -जाने क्यों ?

मुंबई – ‘द कपिल शर्मा शो’ के प्रोमो में कपिल अपने शो पर अक्षय कुमार और रकुल प्रीत सिंह का स्वागत करते हुए पूछते हैं, ‘पाजी हर बर्थडे पर आप एक साल छोटे कैसे हो जाते हो।’ इस पर अक्षय ने चिढ़कर जवाब दिया, ‘ये आदमी इतनी नजर लगाता है मेरी सब चीजों पर, मेरी फिल्मों पर, मेरे पैसे पर नजर डाल दी और अब मेरी कोई फिल्में नहीं चल रही हैं।’ अक्षय, रकुल प्रीत सिंह के साथ द कपिल शर्मा शो के सेट पर अपनी फिल्म ‘कटपुतली’ का प्रमोशन करते नजर आएंगे।

कपिल ने अपने शो से नंदिता दास की डायरेक्टोरियल फिल्म की शूटिंग के लिए ब्रेक लिया था। इस फिल्म में कपिल एक फूड डिलीवरी बॉय के रूप में नजर आएंगे। इस फिल्म का टाइटल ‘ज्विगाटो’ है। कपिल अब शो के तीसरे सीजन के साथ वापस लौट रहे हैं। द कपिल शर्मा शो 10 सितंबर से रात 9:30 पर ऑनएयर होगा।

अक्षय ने कुछ हफ्ते पहले अपनी ओटीटी फिल्म ‘कटपुतली’ का टीजर रिलीज कर फैंस को सरप्राइज कर दिया था। ‘कटपुतली’ उनकी इस साल की चौथी फिल्म है। यह फिल्म 2 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई थी। अक्षय की आखिरी रिलीज रक्षा बंधन थी, जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई थी। रक्षा बंधन का लाइफटाइम डॉमेस्टिक कलेक्शन 44 करोड़ रुपए था। इस साल आई अक्षय की फिल्मों का प्रदर्शन कुछ खास अच्छा नहीं रहा है।

Back to top button