Close
मनोरंजन

‘द कपिल शर्मा शो’ में नहीं दिखेंगे कृष्णा अभिषेक -जाने क्यों ?

मुंबई – एक्टर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) दर्शकों का खूब पसंदीदा रहा है। द कपिल शर्मा शो इंडियन टीवी के लोकप्रिय शोज में से एक हैं। शो के नए सीजन को लेकर दर्शक बेहद उत्साहित हैं। हाल ही में कपिल शर्मा ने अपने नए लुक को साझा किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, ‘नया सीजन, नया लुक।’ शो से जुड़ी एक खबर सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) द कपिल शर्मा शो के इस नए सीजन का हिस्सा नहीं होंगे।

कृष्णा अभिषेक ने पोर्टल के साथ इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, ‘अग्रीमेंट इश्यूज होने के कारण मैं शो नहीं कर रहा हूं।’ चैनल आने वाले दिनों में कभी भी शो के प्रीमियर की तारीख की आधिकारिक घोषणा कर सकता है। भारती सिंह भी द कपिल शर्मा शो के नए सीजन में ज्यादा एक्टिव नहीं रहेंगी। इस खबर की पुष्टि करते हुए भारती ने कहा था, ‘मैं एक छोटे से ब्रेक पर हूं और मैं सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स 9 भी कर रही हूं। हालांकि ऐसा नहीं है कि मैं शो से एकदम अलग हो रही हूं। मैं बीच-बीच में शो का हिस्सा बनूंगी। मेरा एक बेबी भी हैं और मेरे पास बाकी शोज और इवेंट्स भी हैं।’

Back to top button