Close
मनोरंजन

छोटी हैंड बैग की वजह से उडा दिशा पटानी का मजाक,लाखो की है कीमत

मुंबई – एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) की फिल्म हीरोपंती 2 (Heropanti 2) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इससे पहले मेकर्स ने फिल्म स्क्रीनिंग रखी जहां टाइगर श्रॉफ की कथित गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी भी पहुंचीं। दिशा का स्टनिग अवतार में पहुंचीं।

दिशा पाटनी का मजाक जिस बैग की वजह से उड़ रहा है वो बहुत महंगा है। ईटाइम्स के मुताबिक इस बैग की कीमत 46 हजार रुपये है। हालांकि फैंस बैग की कीमत जानकर भी हैरान हैं और इसकी कीमत जानने के बाद भी फैंस एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं।

दिशा प्लंजिंग नेकलाइन लेवेंडर बॉडीकॉन और सिल्वर हाई हील्स पहनकर पहुंचीं और बालों को खुला छोड़ा। लेकिन दिशा की तरफ ध्यान खींचा उनके छोटे बैग ने। दिशा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और यूजर्स कमेंट कर उनका मजाक बना रहे हैं। दिशा की इस वीडियो पर कमेंट कर यूजर ने लिखा, ‘पर्स में क्या है? पान मसाला के पैकेट?’ एक अन्य यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘दिशा के हाथ में कौन सा ताला है भाई?’ तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ताला क्यों पकड़ के आई हो?’ तो वहीं एक अन्य यूजर ने मजाक उड़ाते हुए लिखा, ‘मैंने सिर्फ पर्स नोटिस किया, बहुत बड़ा है।’

Back to top button