Close
खेल

IND vs AUS: हिटमैन का दिखा रोमांटिक अंदाज ,पत्नी रितिका को लगाया गले-देखें वीडियो

नई दिल्लीः भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा बुधवार को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में खेलते हुए नजर आएंगे।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच (IND vs AUS 3rd ODI) के लिए कप्तान रोहित शर्मा राजकोट के लिए रवाना हो गए हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 3 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच 27 सितम्बर, बुधवार को राजकोट में खेला जायेगा।भारतीय टीम से जुड़ने के लिए रोहित शर्मा को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। एयरपोर्ट के अंदर जाने से पहले रोहित शर्मा ने कार के अंदर अपनी पत्‍नी रितिका को गले लगाया और इस पल का वीडियो वायरल हो गया है।

रितिका सजदेह ने लगाया गले

रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका सजदेह एक दूसरे से काफी प्रेम करते हैं दोनों के कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं।मंगलवार को रोहित मुंबई से जब राजकोट रवाना होने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचे, तो इस दौरान उनकी पत्नी रितिका सजदेह भी उन्हें ड्राप करने आई थीं। जैसे हिटमैन कार से बाहर निकले, उन्होंने रितिका को एक प्यार से गले लगाया और फिर उनसे अलविदा लेकर एयरपोर्ट के अंदर चल दिए। वहीं रोहित को जाता देखकर रितिका के चेहरे पर उदासी छा गई। इसका वीडियो हर तरफ वायरल हो रहा है।रोहित-रितिका का वीडियो फैंस को काफी रास आ रहा है।

रोहित शर्मा को दिया गया आराम

रोहित शर्मा आखिरी बार हाल ही में खेले गए एशिया कप के दौरान एक्शन में नजर आये थे, जिसमें उन्होंने टीम को विजेता बनाया था। इसके बाद बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के वर्कलोड को मैनेज करते हुए रोहित शर्मा समेत कुछ अन्य प्रुमख खिलाड़ियों को वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में रेस्ट दे दिया गया था।रोहित शर्मा इस समय राजकोट में भारतीय टीम के साथ जुड़ चुके हैं और बुधवार को तीसरे वनडे में हिस्‍सा लेने के लिए तैयारी कर रहे हैं। रोहित शर्मा को ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो वनडे के लिए आराम दिया गया था ताकि वो वर्ल्‍ड कप के लिए तरोताजा रहे।

परिवार के साथ एन्जॉय किया क्वालिटी टाइम

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच के लिए कप्तान रोहित शर्मा राजकोट के लिए रवाना हो गए हैं। रोहित को पहले दो मैचों में आराम दे दिया गया था ऐसे में वे अपने परिवार के साथ समय बिता रहे थे। हालांकि तीसरे मैच में वापसी के लिए वे अपने घर से रवाना हो गए हैं।रोहित ने अपने इस छोटे से ब्रेक को परिवार के साथ काफी एन्जॉय भी किया। उन्होंने अपनी बेटी समायरा, पत्नी और दोस्तों संग अच्छा क्वालिटी टाइम बिताया, जिसकी तस्वीरें रोहित ने सोशल मीडिया पर भी साझा की थी।दरअसल, रोहित शर्मा वनडे सीरीज के खत्म होने के बाद वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) की तैयारी में जुट जायेंगे और फिर मेगा इवेंट में टीम की अगुवाई करेंगे। इस दौरान लम्बे वक्त के लिए उन्हें परिवार से दूर रहना पड़ेगा।

भारत करना चाहेगा क्‍लीन स्‍वीप

भारतीय टीम इस समय ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 2-0 की बढ़त पर है। रोहित शर्मा के नेतृत्‍व में भारतीय टीम की कोशिश कंगारू टीम का क्‍लीन स्‍वीप करने की होगी। भारत ने मोहाली में खेले गए पहले वनडे को 5 विकेट से जीता था। इसके बाद इंदौर में टीम इंडिया ने डीएलएस के आधार पर ऑस्‍ट्रेलिया को 99 रन से पटखनी दी थी।बता दें कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो मैचों में टीम की कमान संभाली थी और दोनों ही मैचों में टीम ने जीत दर्ज की। सीरीज में टीम इंडिया 2-0 की अजेय लीड हासिल किये हुए हैं। फैंस को पूरी उम्मीद है कि आखिरी मैच भी भारतीय टीम ही जीतेगी।

वर्ल्‍ड कप की तैयारी करेंगे रोहित शर्मा

रोह‍ित शर्मा की कोशिश ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में शानदार प्रदर्शन करने की होगी। तीसरे वनडे में शानदार पारी खेलकर रोहित शर्मा आगामी वर्ल्‍ड कप की तैयारी करेंगे ताकि अच्‍छी लय में रहे। भारतीय टीम को वर्ल्‍ड कप खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है और रोहित शर्मा अपनी कप्‍तानी में करिश्‍मा करना चाहेंगे।

शानदार फॉर्म में रोहित शर्मा

रोहित बल्ले से अच्छी फॉर्म में हैं। सलामी बल्लेबाज ने एशिया कप 2023 में पांच पारियों में 194 रन बनाए, जिसमें नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ लगातार तीन अर्धशतक शामिल हैं।2023 में रोहित अब तक 14 पारियों में 48.08 की औसत से 577 रन बना चुके हैं, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। अब वह 2023 वनडे विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम वनडे में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।

तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव , आर अश्विन, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शुबमन गिल , शार्दुल ठाकुर।

Back to top button