Close
मनोरंजनहॉट

RC 16 से वायरल हुई जान्हवी कपूर की पूजा सरेमनी की फोटो

मुंबई – जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की अपकमिंग और मोस्ट अवेटेड मूवी ‘RC16’ को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है। यह बौतर लीड एक्ट्रेस जाह्नवी की पहली साउथ इंडियन मूवी होगी। ऐसे में उन्हें एक दक्षिण लड़की के किरदार और गेटअप में देखने का फैंस में उत्साह है। इसके अलावा एक्साइटमेंट की दूसरी वजह राम चरण (Ram Charan) के साथ उनकी जोड़ी भी है।

‘आरसी16’ का हुआ शुभारंभ

फिल्म ‘आरसी16’ को लेकर एक इवेंट का आयोजन किया गया, जिसमें फिल्म के अलावा भी साउथ इंडस्ट्री के कुछ स्टार्स पहुंचे। ग्रैंड इवेंट में फिल्म की कास्ट और क्रू के अलावा राम चरण की फैमिली भी पहुंची। यहां मेगास्टार चिरंजीवी और राम चरण की पत्नी उपासना भी मौजूद रहीं। इसके अलावा फिल्म के ऑफिशियल म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान (AR Rahman) भी इस इवेंट में शामिल रहे।

फ्लोर पर पहुंची आरसी 16

बता दें कि अभी तक मेकर्स ने राम चरण और जाह्नवी कपूर स्टारर इस फिल्म का नाम फाइनल नहीं किया है। इस मूवी को फिलहाल आरसी 16 कहकर ही पुकारा जा रहा है। यानी सुपरस्टार राम चरण के करियर की 16वीं फिल्म। राम चरण और जाह्नवी कपूर की इस फिल्म को लेकर फैंस का उत्साह पहले से ही सांतवे आसमान पर है। सुपरस्टार राम चरण की इस मूवी का निर्देशन बुची बाबू साना कर रहे हैं। जो साल 2021 में अपनी सुपरहिट मूवी ‘उपेन्ना’ से बतौर निर्देशक करियर की शुरुआत कर चुके हैं। इस मूवी को दर्शकों ने खासा पसंद किया था। इससे पहले निर्देशक बुची बाबू साना ने सुकुमार के साथ राम चरण की ही सुपरहिट मूवी रंगास्थलम में भी काम किया था। वो इस फिल्म के लेखक थे।

रामचरण का पिक्चर को लेकर बड़ा अपडेट

मेगा पावरस्टार राम चरण इस वक्त ‘गेम चेंजर’ की शूटिंग में बिजी हैं।इस शेड्यूल के बाद जल्द ही शूटिंग पूरी हो जाएगी. इसके बाद वो अपनी अगली पिक्चर की शूटिंग शुरू कर देंगे, जो है आरसी 16।इस स्पोर्ट्स ड्रामा को बुच्ची बाबू डायरेक्ट कर रहे हैं. 20 मार्च को इसका भव्य लॉन्च हैदराबाद में किया जाने वाला है।तेलुगु360 डॉट कॉम नाम की वेबसाइट पर एक रिपोर्ट छपी है. इसके मुताबिक, फिल्म की शूटिंग मई में शुरू होने वाली है।हालांकि, शूटिंग शुरू होने से पहले राम चरण का तगड़ा ट्रांसफॉर्मेशन होने की खबरें हैं।

Back to top button