Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र संग शेयर की बेहद खूबसूरत तस्वीर

मुंबई – एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह आए दिन तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. हेमा मालिनी लंबे ट्रिप के बाद मुंबई आई हैं. हेमा मालिनी अपने ट्रिप की तस्वीरें शेयर कर रही थीं. मुंबई आने के बाद उन्होंने पति धर्मेंद्र (Dharmendra) के साथ एक बहुत ही खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की ये फोटो वायरल हो रही है. धर्मेंद्र के साथ उनकी ये हाल ही की तस्वीर है जो उन्हें बहुत पसंद आई है.

हेमा मालिनी ने ट्विटर पर धर्मेंद्र के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- एक हैक्टिक ट्रिप और प्रवासी भारतीयों से मिलने के बाद मुंबई वापस आ गई हूं. हाल ही की कुछ तस्वीरें देख रही थी. उन्हें शेयर करने का मन किया. हेमा मालिनी ने दो तस्वीरें शेयर की हैं. एक उनकी और धर्मेंद्र की है जिसमें दोनों रेड कपड़ों में ट्विनिंग करते नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी में वह हाथ जोड़कर खड़ी हुई हैं. हेमा मालिनी का ये पोस्ट वायरल हो गया है.

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने इसी महीने अपनी शादी की 42वीं सालगिरह सेलिब्रेट की है. दोनों साल 1980 में शादी के बंधन में बंधे थे. शादी की सालगिरह पर भी हेमा मालिनी ने पोस्ट शेयर किया था. उन्होंने लिखा था कि आज हमारी शादी की सालगिरह है. मैं भगवान का इतने सालों की खुशियों के लिए शुक्रिया अदा करती हूं. वर्कफ्रंट की बात करें तो धर्मेंद्र जल्द ही करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह, आलिया भट्टस जया बच्चन और शबाना आजमी अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. धर्मेंद्र इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुके हैं.

Back to top button