Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

तलाक की खबरों पर खुद प्रियंका ने कही ये बात

मुंबई – एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने जब से इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पति निक का सरनेम ‘जोनस’ हटाया है. तब से उनके तलाक को लेकर खबरें छाई हुई हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि दोनों तलाक लेने वाले हैं. इस बीच प्रियंका ने पति निक जोनस के वीडियो पर ऐसा कमेंट किया है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है.

निक जोनस (Nick Jonas) ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो पर रिएक्शन देते हुए पत्नी प्रियंका चोपड़ा ने कमेंट किया, ‘मैं तुम्हारी बाहों में मरना चाहती हूं’. इसके साथ ही प्रियंका ने आखों में प्यार और दिल वाली इमोजी भी बनाई है. प्रियंका ने अपने इस कमेंट से तलाक की खबरों पर लगाम लगा दिया है और यह भी साफ कर दिया है कि उनके और निक जोनस के बीच सबकुछ ठीक है.

Back to top button