Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

भारत में नहीं US में रहेंगे शाहरुख़ खान का बेटा Aryan Khan?

मुंबई – हिन्दी सिनेमा जगत के मशहूर कलाकार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और उनके परिवार के लिए शुक्रवार का दिन बड़ी ही राहत की सांस लेके आया. दरअसल 27 मई को किंग खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को एनसीबी (NCB) ने मुंबई क्रूज ड्रग्स के मामले में क्लीन चिट दे दी है. इसके बाद से अब यह खबरें तेज हो रही है कि आर्यन खान बहुत जल्द अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए संयुक्त राष्ट्र अमेरिका (US) रवाना होने वाले हैं.

पिछला एक साल आर्यन खान के लिए काफी मुश्किल भरा रहा है. इस दौरान आर्यन ने अपने जीवन में कई उतार चढ़ाव देखें. ऐसे में मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में बरी होने के बाद अब आर्यन खान अपने रुके हुए कामों को पूरा करने की तैयारी में लगे हुए हैं. खबरों के मुताबिक जेल से रिहा होने के बाद आर्यन खान ने ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए वेब सीरीज शो पर फोकस किया. इस शो को खुद आर्यन खान डायरेक्टर कर रहे हैं. साथ ही इसको अंतिम रूप देने के लिए यूएस रवाना होने वाले हैं. आर्यन ने अपने इस नए शो के लिए हाल ही में मुंबई में स्क्रीन टेस्ट के लिए ऑडिशन रखे थे. जिसमें उन्होंने कई युवा टैलेंटेड कलाकारों का ऑडिशन लिया.

इस वेब सीरीज पर आर्यन खान ने लगभग सारा काम पूरा कर लिया. साथ ही इसे ऑनलाइन रिलीज करने के लिए एक बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म से बातचीत भी कर ली है. जिसके आधार पर उस ओटीटी प्लेटफॉर्म ने आर्यन की वेब सीरीज को टेलीकास्ट करने के लिए हरी झंडी दे दी है. इसके अलावा आगे चलकर आर्यन मूवी और अन्य वेब सीरीज में भी नजर आ सकते हैं. मालूम हो कि ड्रग्स में केस में नाम होने की वजह से आर्यन का पासपोर्ट जब्त कर लिया गया था और उन्हें देश से बाहर जाने की अनुमति नहीं थी. अब एनसीबी के जरिए जारी की गई चार्ज सीट में उनका नाम शामिल नहीं है. ऐसे में अब उन पर लगी सारी पाबंदियां भी जल्द ही हटा दी जाएंगी.

Back to top button