Close
राजनीति

Gujarat Election 2022: भाजपा ने इन 14 महिलाओं को टिकट दिया

गुजरात – बीजेपी ने गुजरात चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने 160 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. गुजरात विधानसभा चुनाव में 69 विधायक फिर से निर्वाचित हुए हैं, जबकि 38 विधायकों की सीटों में कटौती की गई है. जिसमें 14 महिलाओं को टिकट दिया गया है. वे 14 महिलाएं कौन हैं जिनके साथ भारतीय जनता पार्टी ने भेदभाव किया है? फिलहाल चारों तरफ इसकी चर्चा चल रही है.

इन नेताओं को पता काटा गया
बृजेश मेरजा, आरसी पल्दू, वासन अहीर, विजय रूपाणी, नितिन पटेल, भूपेंद्रसिंह चुडासमा, मधुश्री वास्तव, हितू कनोदिया, वल्लभ काकड़िया, लाखाभाई सगठिया, हकुभा जडेजा, गोविंद पटेल, अरविंद पटेल, सुरेश पटेल, किशोर चौहान, अरविंद रैयानी, जगदीश पटेल , राकेश शाह

14 महिलाए को टिकिट :
रिवाबा रवींद्र सिंह जडेजा- जामनगर नॉर्थ
दर्शनबेन वाघेला – असरवा
दर्शनाबेन देशमुख वसावा- नादोंडी
संगीताबेन पाटिल – लिम्बायती
पायलबेन मनोजभाई कुकरानी- नरोदा
मनीषाबेन राजीवभाई वकील – वडोदरा सिटी
भीखीबेन गिरवंत सिंह परमार – बैदो
कंचनबेन विनुभाई राडिया – ठक्करबापानगर
निमिषाबेन मनहरभाई डिंडोर- मोरवा हदाफी
दर्शिताबेन परसभाई शाह- राजकोट पश्चिम
भानुबेन मनोहरभाई बबरिया – राजकोट ग्रामीण
गीताबा जयराज सिंह जडेजा – गोंडाली
माल्टीबेन किशोरभाई माहेश्वरी – गांधीघाम
जिजनाबेन संजयभाई पांड्या – वाधवान

Back to top button