Close
ट्रेंडिंगविश्व

एक शख्स इंसान से बना कुत्ता ,इतने रुपये किये खर्च-जानें

नई दिल्लीः कई बार रईसी में जी रहे कुत्तों को देखकर लोग मज़ाक में कह बैठते हैं काश हमें भी ऐसी ही ज़िंदगी नसीब होती! हालांकि ये तो मज़ाक की बात है, लेकिन जापान (Japanese Man Always Wears Dog Costume) में रहने वाले तोको नाम के शख्स ने इस बात को बेहद गंभीरता से लिया। लोग अपने शौक पूरे करने के लिए क्या-कुछ नहीं करते. कुछ लोग दुनिया का चक्कर लगाने लगते हैं तो कुछ शौक के चक्कर में लाखों-करोड़ों रुपये पानी की तरह बहा देते हैं. आपने ऐसे तमाम लोगों को देखा भी होगा. खासकर वैसे लोग, जिनके पास करोड़ों-अरबों की संपत्ति होती है, उनके शौक भी करोड़ों के हो जाते हैं. कभी करोड़ों रुपये खर्च कर आलीशान बंगला खरीद लेते हैं तो कभी करोड़ों की गाड़ियां खरीद कर लोगों को चौंका देते हैं.आजकल ऐसा ही एक अजीबोगरीब शौक वाला शख्स चर्चा में है, जिसने लाखों रुपये खर्च कर कुछ ऐसा काम किया है, जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान है.

अच्छी-खासी रकम खर्च करके खुद को इंसान से कुत्ता बना लिया. अब कोई भी उसे देखकर यकीन नहीं कर पाता कि ये कुत्ते की कोई नस्ल नहीं, बल्कि एक इंसान है.दरअसल, शख्स को बचपन से ही कुत्ते जैसा दिखने का शौक था, ऐसे में जब वो बड़ा हुआ तो उसने अपने अजीबोगरीब शौक को हकीकत में बदलने का फैसला किया और इसपर उसने पानी की तरह पैसा बहा दिया. शख्स का नाम टोको बताया जा रहा है, जो जापान का रहने वाला है.

तोको ने ट्विटर पर लोगों को अपना ये रूप दिखाकर दंग कर दिया. तोको के मुताबिक वो बचपन से ही जानवरों की ज़िंदगी जीना चाहता था और उसे कुत्तों से खासा प्यार था. ऐसे में उसने अपना रूप बदलने के लिए स्पेशल इफेक्ट्स वर्कशॉप Zeppet से संपर्क किया और अपने लिए एक अल्ट्रा रियलिस्टिक डॉग कॉस्ट्यूम बनवाया. ये कॉस्ट्यूम पहनकर वो कहीं से भी इंसान नहीं लगता.टोको को चार पैरों वाला जानवर बनना था. इसके लिए उसने जानवर की तरह दिखने वाला एक कॉस्ट्यूम बनवाया और उसे पहन लिया. ये कॉस्ट्यूम पहन कर वो अपने पसंदीदा नस्ल के कुत्ते जैसा दिखने लगा. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस कॉस्ट्यूम को बनवाने में टोको ने 1-2 लाख नहीं बल्कि पूरे 12 हजार पाउंड यानी 12 लाख रुपये से भी अधिक खर्च किए हैं.

Back to top button