Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

उर्फी जावेद पहन लिया प्लास्टिक का टॉप,फिर दिखा अतरंगी अंदाज -देखे वीडियो

मुंबई – लोग घर से निकलने से डर रहे हैं ताकि सूरज की तपती रोशनी से बच सके. खैर, सूरज से तो बच जाएंगे लेकिन उर्फी जावेद (Urfi Javed) की अदाओं से भला कैसे बचें. क्योंकि इनके जलवे तो एसी भी फेल कर रहे है. उर्फी जावेद (Urfi Javed) को देख लोगों को घर बैठे ही पसीना आ रहा है. भई….अब करें भी तो क्या…उर्फी की एक एक अदा ऐसी है कि देखने वाले के मुंह से उफ्फ… ही निकलता है.

उर्फी जावेद के बेपनाह हुस्न की मार से कोई नहीं बच सकता है लेकिन लोग कुछ संभले ही थे कि हसीना ने फिर नए अंदाज में कहर ढा दिया है और फिर बढ़ा दिया है पारा. उर्फी जावेद शुक्रवार को एक बार फिर मुंबई में स्पॉट हुई जहां उनका अंदाज एक बार फिर सबसे हटके नजर आया. व्हाइट जींस के साथ उर्फी जावेद ने बेहद ही अनूठा टॉप पहना था. इस बार उर्फी ने प्लास्टिक को ही अपना स्टाइल स्टेटमेंट बना लिया. जी हां…उर्फी जावेद ने जो गुलाबी रंग का टॉप पहना था उसे उन्होंने चूल्हे पर सेक कर प्लास्टिक से तैयार किया है.

उर्फी का ये अनूठा अंदाज दिखा हो बल्कि स्टाइल के साथ एक्सपेरीमेंट करने का कोई भी मौका उर्फी हाथ से जाने नहीं देतीं. हाल ही में वो शरीर पर फूल चिपकाए हुए नजर आई थीं तो उससे पहले उन्होंने अपनी तस्वीरों से ही बना ली थी ड्रेस और उस आउटफिट को पहन उन्होंने खूब सुर्खियां बंटोरी थी.

Back to top button