Close
ट्रेंडिंगविश्व

देखे अमेजिंग – 2025 तक समुद्र में तैरता हुआ,सपनों का शहर हो जायेगा तैयार

नई दिल्ली – दुनिया का पहला समंदर पर तैरता हुआ शहर दक्षिण कोरिया में साल 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगा. यहां रहने वाले लोगों की ज़िंदगी पर समंदर का जलस्तर बढ़ने का भी कोई असर नहीं होगा.

इस शहर में सोलर पावर से अपनी बिजली बनेगी. इसके लिए इमारतों पर सोलर पैनर लगाए जाएंगे. यहां खुद ही भोजन के लिए ज़रूरी उत्पादन किया जाएगा और ताज़ा पानी उपब्ध कराया जाएगा. दो आइलैंड्स के बीच आने-जाने के लिए लोग बोटपॉड्स का इस्तेमाल करेंगे.

Oceanix की तरफ से बताया गया है कि इस पर काम जारी है. बुसान के नॉर्थ पोर्ट को इसके लिए चुना जा रहा है. यूएन हैबिटेट के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर का कहना है कि पानी से लड़ाई लड़ने के बजाय अब उसके साथ शांति से रहना सीखना होगा.

अभी शहर कितना बड़ा होगा, ये नहीं कहा जा सकता. हालांकि ये 75 हेक्टेयर से ज्यादा के इलाके में होगा और इसमें 10 हज़ार लोगों को रखने की व्यवस्था रखी जाएगी. यहां बनने वाली इमारतों को भी 7 मंज़िल से ज्यादा ऊपर नहीं रखा जाएगा.


आइलैंड्स हैक्सागन शेप में होंगे और इन पर लाइमस्टोन की कोटिंग होगी, जो कंक्रीट से तीन गुना ज्यादा मजबूत होते हैं. हर प्लेटफॉर्म के नीचे पिंजरा सा होगा, जो प्लांट फर्टिलाइज़ करने के काम आएगा. यहां रहने वाले लोगों को प्लांट बेस्ड डायट पर रहना होगा. यहां एयरोपोनिक और एक्वापोनिक सिस्टम से चीज़ें पैदा की जाएंगी.

Back to top button