Close
बिजनेस

JSW Steel Q4 Results: JSW स्टील का चौथी-तिमाही में मुनाफा 65% घटा

नई दिल्ली – JSW Steel ने अपने तिमाही नतीजों का एलान कर दिया है. साल दर साल कंपनी के मुनाफे और आय में गिरावट देखने को मिली है. कंपनी ने अपने निवेशकों को डिविडेंड देने की भी एलान किया है. कंपनी की मुनाफा घटकर 1,322 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. एक साल पहले इस तिमाही में कंपनी ने 3,741 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था. कंपनी की आय साल दर साल 46,962 करोड़ रुपये से घटकर 46,269 करोड़ रुपये पर आ गई है.

शेयर बाजार को दी सूचना में कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में उसकी कुल आय Q4FY23 के 47,427 करोड़ रुपये के मुकाबले घटकर 46,511.28 करोड़ रुपये हो गई।समीक्षाधीन अवधि में इसका खर्च 44,401 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 43,170 करोड़ रुपये था.

रिजल्ट आने के बाद JSW स्टील का शेयर करीब 1.70% बढ़कर ₹901.50 पर बंद हुआ। पिछले एक साल में इसने 30.27% रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 2.21 लाख करोड़ रुपए है।JSW स्टील के ऑपरेशन से कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू यानी आय में सालाना आधार पर 1.47% की गिरावट आई. FY24 की चौथी तिमाही में ऑपरेशन से रेवेन्यू ₹46,269 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान तिमाही यानी FY23 की चौथी तिमाही में रेवेन्यू ₹46,962 करोड़ रहा था.

एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि उसने निवेशकों को 7.30 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का एलान किया है. कंपनी की डिविडेंड ट्रैक रिपोर्ट अच्छी है और पिछले 5 सालों से कंपनी ने लगातार डिविडेंड घोषित किया है. इससे पहले कंपनी ने मई 2023 में 3.40 रुपये के फाइनल डिविडेंड का एलान किया था. मई 2022 में कंपनी ने 17.35 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया था.

कंपनी के निदेशक मंडल ने FY24 के लिए 7.30 रुपये के डिविडेंड की घोषणा की. आज जेएसडब्लू स्टील का शेयर BSE पर, 2.36 फीसदी की तेजी के साथ 907.30 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ट्रेड कर रहा था.वहीं JSW स्टील का वित्त वर्ष 2024 में ऑपरेशन से कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू बढ़कर ₹1.75 लाख करोड़ पहुंच गया। वित्त वर्ष 2023 में रेवेन्यू ₹1.65 लाख करोड़ रहा था.यानी रेवेन्यू में 6.06% की बढ़ोतरी हुई है.

Back to top button