Close
मनोरंजन

हाथ में बंदूक पकड़े नजर आई जाह्नवी कपूर

मुंबई – जाह्नवी ने आज फैंस के साथ ये गुड न्यूज शेयर करते हुए फिल्म से अपना फर्स्ट लुक और रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. ‘गुंजन सक्सेना’ के बाद एक्ट्रेस ‘गुड लक जैरी’ में नजर आएंगी और खास बात ये है कि ये भी सीधे ओटीटी (GoodLuck Jerry release on OTT) पर रिलीज होगी. मेकर्स ने फिल्म के दो अलग-अलग पोस्टर जारी किए हैं, जिसमें जाह्नवी का दमदार अवतार नजर आ रहा है.

जाह्नवी ने सोशल मीडिया पर फिल्म के दो पोस्टर रिलीज किए हैं. पहले पोस्टर में आप देख सकेंगे कि जाह्नवी डरी हुई हाथ में बंदूक पकड़े देख रही हैं. तो वहीं दूसरे पोस्टर में जाह्नवी एक डिब्बे के पीछे छिपी हुई हैं. बॉक्स के ऊपर एक तरफ लंच बॉक्स में मैगी रखी है, तो वहीं दूसरी तरफ मोमोज. दोनों पोस्टर्स काफी दिलचल्प हैं.

माथे पर बिंदी और सीधी सादी सी लड़की के हाथ में बंदूक देख फैंस अब ये जानना चाहते हैं कि आखिर इसकी कहानी क्या है. इस फिल्म की शूटिंग पंजाब और चंडीगढ़ में हुई है. ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ भी जाह्नवी कपूर के पास है, जिसमें वह एक बार फिर राजकुमार राव के साथ स्क्रीन शेयर करती मजर आएगीं.

पोस्टर्स शेयर कर जाह्नवी कपूर ने लिखा, ‘निकल पड़ी हूं, मैं एक नए एडवेंचर पर, गुड लक नहीं बोलेंगे? गुड लक जैसी 29 जुलाई से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी.’ सिद्धार्थ सेन ने फिल्म को डायरेक्ट किया है, वहीं, फिल्म को आनंद एल राय, सुबासकरण और महावीर जैन ने प्रोड्यूस किया है.

Back to top button