Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

‘जरा हटके जरा बचके’ ने पहले दिन ही मचा दिया धमाल

मुंबई – लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ने रिलीज के पहले दिन सुबह तो धीमी गति से शुरुआत की, लेकिन दूसरे हाफ में बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार रफ्तार पकड़ी, जिससे इसकी अच्छी शुरुआत हुई। फिल्म ने पहले दिन दर्शकों का दिल जीत लिया है। सारा और विक्की की जोड़ी कमाल तो कर रही है.

टिकटिंग प्लेफॉर्म पर Buy one Get one का ऑफर होने के बावजूद फिल्म का इतना कलेक्शन करना उम्मीद से ज्यादा बताया जा रहा है. PVR, Inox, and Cinepolis ने पहले दिन लगभग 3.15 करोड़ रुपए की कमाई की है. Buy one Get one का ऑफर लोगों के लिए बहुत लुभावना था और इस वजह से काफी ज्यादा मात्रा में भीड़ उमड़ी. अनुमान के मुताबिक, पहले वीकेंड में फिल्म 15 करोड़ रुपए तक की कमाई कर सकती है.

अपनी रिलीज़ के पहले दिन ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 5.50 से 6 करोड़ रुपये की अच्छी ओपनिंग की है। इसके साथ, ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के बाद ‘ज़रा हटके ज़रा बचके’ लीड रोल में विक्की की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग बन गई है। ‘सिम्बा’, ‘लव आज कल’ और ‘केदारनाथ’ के बाद यह सारा की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग है.

फिल्म की कुल ऑक्यूपेंसी 19.64% रही। हफ्ते में यह संख्या और बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि फिल्म को फिल्म समीक्षकों और दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। हालांकि, जब से फिल्म ‘स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स’ के साथ रिलीज़ हुई है, इसके कुछ दर्शक वहां स्विच कर सकते हैं। ‘स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स’ ने अपने पहले दिन, गुरुवार को भारत में 4.20 करोड़ रुपये कमाए।

Back to top button