Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

सुनील शेट्टी थे इस हिरोइन के प्यार में पागल, अपनी शादी तोड़ने को भी हो गए थे तैयार!

मुंबई : बॉलीवुड में 90 के दशक में दो एक्शन खिलाड़ी अक्षय कुमार और सुनाली शेट्टी सबसे अधिक पॉपुलर हुए थे. सुनील शेट्टी ने साल 1992 में बलवान फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री की थी. इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्मे दी और पॉपुलर हो गए.

11 अगस्त 1961 में जन्मे सुनील शेट्टी वर्तमान में 56 साल के हो चुके हैं लेकिन इस उम्र में भी वो काफी फीट दिखाई देते हैं. सुनील शेट्टी ने उनकी बीवी मान्या से साल 1991 में शादी रचाई थी. इस शादी से सुनील के दो बच्चे हैं जिनमे बेटा अहान शेट्टी और बेटी आथिया शेट्टी शामिल हैं. उनकी बेटी आथिया तो बॉलीवुड में अपना डेब्यू भी कर चुकी हैं.

आज हम आपको सुनील के बारे में एक ऐसी दिलचस्प बात बताने जा रहे हैं जो बहुत कम लोग जानते हैं. जैसा कि हमने आपको बताया सुनील फिल्मो में आने से पहले ही शादीशुदा थे लेकिन इसके बावजूद उनका दिल फिल्मी दुनियां की एक हेरोइन पर आ गया था. ये लड़की और कोई नहीं बल्कि बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे हैं.

सुनील और सोनाली ने 90 के दशक में साथ में कई सारी फिल्मे की जिसमे टक्कर, सपूत, कहर और भाई जैसी हिट फ़िल्में शामिल हैं. इतनी सारी फिल्मे साथ में करने की वजह से सुनील का दिल सोनाली पर आगया था और उन्हें सोनाली बेंद्रे से प्यार हो गया था. खासकर की ‘भाई’ फिल्म की शू’टिं’ग के दौरान इन दोनों में नजदीकियां कुछ ज्यादा ही बढ़ गई थी. सुनील सोनाली को दिलो जान से चाहने लगे थे.

वैसे तो सुनील अपनी पत्नी के साथ खुश थे लेकिन वो जब भी सोनाली को देखते थे तो उनका दिल फिसल जाता था. एक इंटरव्यू में फिल्म स्टार गोविंदा ने तो ये तक कह दिया था कि उस समय यदि सुनील शादीशुदा ना होते तो वे सोनाली से शादी जरूर कर लेते.

बस यही वजह हैं कि सुनील शेट्टी की ये लव स्टोरी पूरी ना हो सकी और सोनाली व सुनील अलग अलग राहो पर चले गए.

Back to top button