x
ट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

इस देश के सैनिकों की सेना मांग रही है यूज किए हुए अंडरगारमेंट्स – जाने क्यों ?


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – नॉर्वे की सेना (Norway Military) ने अपने सैनिकों के लिए एक खास ऑर्डर जारी किया है, जिसमें सैनिकों को सर्विस के बाद यूज किए गए अंडरगार्मेंट्स को वापस करने को कहा है. हर कोई सेना के इस आदेश को जानकर हैरान है कि आखिर सेना ने ऐसा क्यों कहा है. आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर नॉर्वे सेना ने ऐसा क्यों कहा है और सैनिकों (Norway Army Soldiers) के यूज किए हुए अंडरगार्मेंट्स (Undergarments) का क्या किया जाएगा. हैरानी की बात ये है कि इन अंडरगार्मेंट्स का अब दूसरे सैनिक इस्तेमाल करेंगे.

कोरोनावायरस से सप्लाई चेन को काफी प्रभावित हुई है. इससे अलग अलग देशों में मास्क, टीके और इलेक्ट्रॉनिक चीजों की कमी आ गई है. यहां तक कि कुछ देश में तो फ्यूल वितरण भी प्रभावित हुआ है और लोगों को काफी मुश्किल हो रही है. इस वजह से कई जगह तो महंगाई भी बढ़ गई है और कीमतें सप्लाई चेन से प्रभावित हो रही है. ऐसे में नॉर्वे सेना में यह आदेश भी कोरोना वायरस की वजह से प्रभावित हुई सप्लाई चेन के कारण लिया गया है.

नॉर्वे में भी सप्लाई चेन प्रभावित होने की वजह से सामान की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. इस वजह से अन्य सैनिकों के लिए अंडरगार्मेंट्स की कमी हो रही है, इस वजह से सैनिकों को ऐसा करने के लिए कहा गया है. इससे अन्य सैनिकों को मुश्किल हो रही है और सेना ने अन्य सैनिकों की मदद करने के लिए ऐसा कहा है. बता दें कि हर साल सेना में 8000 सैनिकों को रिक्रूट किया जा रहा है. इससे पहले सिपाहियों को अंडरवियर, ऊन के मोज़े और टी-शर्ट जैसे अंडरगारमेंट रखने की अनुमति थी.

नॉर्वे की सेना ने उन सैनिकों के लिए फरमान जारी किया है, जिन्होंने अपनी सर्विस पूरी कर ली है. सेना का कहना है कि जिन सैनिकों ने अपनी सर्विस पूरी कर ली है, वो अपने अंडरगार्मेंट्स वापस लौटा दें. सेना ने सैनिकों को मोजे, ब्रा और अंडरवियर जैसे अंडरगार्मेंट्स को सर्विस के बाद दोबारा लौटाने को कहा है. पहले तो मिलिट्री ने इसे स्वेच्छा से ऐसा करने के लिए कहा था, लेकिन अब इसे अनिवार्य कर दिया है और अब सैनिकों को ऐसा करना अनिवार्य है.

Back to top button