Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Ranbir-Alia marriage : रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पहुंचे जोधपुर, क्या करने जा रहे शादी!

मुंबई – रणबीर कपूर और आलिया भट्ट काफी समय से रिलेशनशिप में हैं. दोनों का रिलेशन अब किसी से छिपा नहीं है. दोनों साथ में फैमिली फंक्शन और वेकेशन पर जाते रहते हैं. काफी समय से दोनों की शादी की खबरें भी आ रही हैं, लेकिन हर बार दोनों एक्टर्स इन खबरों को सिर्फ अफवाह बताते. लेकिन अब रविवार को रणबीर और आलिया को जोधपुर में स्पॉट किया गया.

दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस फोटो के वायरल होने के साथ कहा जा रहा है कि रणबीर और आलिया यहां अपना वेडिंग वेन्यू देखने गए थे. अब ये खबर कितनी सच है या फिर झूठ ये तो दोनों एक्टर्स ही बता सकते हैं. वैसे ऐसा भी कहा जा रहा है कि हो सकता है कि आलिया, रणबीर कपूर का बर्थडे यहां सेलिब्रेट करेंगी.

दरअसल, 28 सितंबर को रणबीर का बर्थडे है तो हो सकता है कि दोनों यहां एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करें. बता दें कि रणबीर कपूर ने कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू के दौरान खुद कबूला था कि अगर कोविड नहीं होता तो वह अब तक आलिया भट्ट से शादी कर लेते. हालांकि आलिया हमेशा शादी की खबरों पर रिएक्ट करने से बचती रहती हैं.

आलिया हाल ही में मुंबई में ही अपने नए घर के काम को देखने पहुंची थीं. ऐसा कहा जा रहा है कि शादी के बाद आलिया वहां रणबीर के साथ रह सकती हैं. वैसे बता दें कि रणबीर और आलिया साथ में फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म के जरिए दोनों पहली बार साथ में बड़े पर्दे पर नजर आएंगे.

Back to top button