x
टेक्नोलॉजीट्रेंडिंग

Internet बिना जीवन अधूरा! जानें कैसे काम करता है Internet


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – आज के इस दौर में बिना इंटरनेट (Internet) के अपने जीवन की कामना नहीं कर सकता हूँ। हम कई बार ऐसी किसी न किसी परिस्थिति में जरुर पड़ें होंगे, जब हमें बिना इंटरनेट (Internet) के अपने दिन को गुजारना पड़ा होगा। दरअसल इन्टरनेट का पूरा नाम इंटरनेशनल नेटवर्क है जिसे साल 1950 में विंट कर्फ द्वारा शुरू किया गया था जिन्हें इन्टरनेट का पिता कहा जाता है.

इन्टरनेट को नेटवर्क का नेटवर्क कहा जाता है जिसमे ज्यादातर निजी एवं सार्वजनिक लोकल से ग्लोबल स्कोप वाले नेटवर्क होते हैं. नेटवर्क दो या दो से अधिक कंप्यूटर सिस्टम को आपस में जोड़कर बनाया गया समूह है. इन्टरनेट कम्युनिकेशन का एक महत्वपूर्ण माध्यम है इन्टरनेट के माध्यम से लाखों लोग सूचनाओं, विचारों, साउंड, और विडियो आदि को कंप्यूटर के द्वारा पूरी दुनिया में एक दूसरे के साथ शेयर कर सकते हैं.

जानें कैसे काम करता है Internet
सामान्यता एक कंप्यूटर को दूसरे कंप्यूटर से कनेक्ट करने के लिए सर्वर का यूज किया जाता है. इन्टरनेट पर स्टोर सारा डाटा किसी न किसी सर्वर पर स्टोर होता है सर्वर एक तरह का कंप्यूटर ही होता है जो डाटा को स्टोर करके रहता है और हमारी डिमांड के हिसाब से हमे डाटा प्रोवाइड करता है. जब एक विडियो को इन्टरनेट पर अपलोड किया जाता है तो वह डाटा सर्वर पर पहुँच जाता है और जब आप इसके लिंक पर क्लिक करते हैं तो सर्वर आपके डिवाइस में इस विडियो का डाटा पहुंचा देता है.

बहुत सारे डाटा को स्टोर करने के लिए डाटा सेंटर्स होते है और एक-एक डाटा सेंटर में बहुत सारे सर्वर्स रखे होते हैं डाटा सेंटर्स में इन सर्वर्स को सुविधा और सुरक्षा दी जाती है. बड़ी-बड़ी वेबसाइटों का अपना डाटा सेंटर होता है जैसे- फेसबुक का डाटा सेंटर, माइक्रोसॉफ्ट का डाटा सेंटर आदि. लेकिन छोटी-छोटी वेबसाइट्स अपना डाटा सेंटर्स नही खोलती है वो दूसरी वेबसाइट्स के डाटा सेंटर्स यूज करती है.

Back to top button