Close
बिजनेस

Amazon : आसान सा क्विज गेम खेल कर जीते बड़ी अकाउंट

नई दिल्ली – अमेजन कंपनी यूजर्स को 1250 रुपये जीतने का मौका दे रही है. आपको ऐप के फनजोन के तहत ई-टेलर में आज के क्विज मिलेंगे. बता दें कि अमेजन अपने प्लेटफॉर्म पर एक डेली ऐप क्विज प्रतियोगिता चलाता है. अमेजन का दैनिक ऐप क्विज केवल मोबाइल ऐप पर फनजोन के अंतर्गत उपलब्ध है, जो लोग इसमें भाग लेना चाहते हैं, उनके पास क्विज खेलने के लिए उनके स्मार्टफोन में अमेजन ऐप इंस्टॉल होना चाहिए.

अमेजन के डेली क्विज में पांच सवाल होते हैं, जो आमतौर पर सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स पर आधारित होते हैं. क्विज कॉम्पीटीशन जीतने के लिए आपको क्विज में दिए गए सभी सवालों का सही जवाब देना होगा. क्विज में दिए गए हर सवाल के जवाब के लिए आपको चार ऑप्शन मिलते हैं. यूजर्स को इन ऑप्शनस में से एक सही जवाब चुनना होता है. सभी सवालों के सही जवाब दिए जाने के बाद पार्टिसिपेंट एक लकी ड्रा में एंटर करेंगे, जिसके माध्यम से क्विज के विजेताओं का चयन किया जाता है.

सवाल 1 – एरोन फिंच ने हाल ही में एकदिवसीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया. उन्होंने अपना आखिरी वनडे किस टीम के खिलाफ खेला था?
उत्तर – न्यूजीलैंड
सवाल 2 – मानसिक स्वास्थ्य पर केंद्रित यूट्यूब शो ‘Bialik Breakdown’ में ‘द बिग बैंग थ्योरी’ में किरदार को निभाने वाले किस अभिनेता को दिखाया गया है?
जवाब – एमी
सवाल3 – 1 दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक कौन सा देश G20 की अध्यक्षता करेगा?
जवाब – भारत
सवाल 4 – यह किस देश का ध्वज है ?
उत्तर – बेल्जियम
सवाल 5 – किस अमेरिकी राज्य की मुहर में यह जानवर अंकित है?
जवाब – मिशिगन

Back to top button