Close
खेल

कप्तान सचिन ने पहली बार विदेश गए प्लेयर लगाई थी डांट

नई दिल्ली – कभी किसी प्लेयर या साथी खिलाड़ी पर गुस्सा करते हुए बहुत ही कम देखा गया। ऐसा कम ही बार होता है कि वह किसी के ऊपर भड़के हों। ऐसा एक बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हुआ था। जब सचिन ने पहली बार विदेश गए प्लेयर को डांट लगाई थी।

सचिन ने बताया, ‘हम ऑस्ट्रेलिया में थे और मैं टीम का कप्तान था। हमारे साथ एक जूनियर खिलाड़ी भी था। वह पहली बार विदेशी दौरा कर रहा था और वह थोड़ा लापरवाह हो गया। फील्डिंग करते वक्त वो क्राउड पर ज्यादा ध्यान दे रहा था। जहां एक रन होता था, वो दो रन दे देता था। मैंने उसे बुलाया और उसके ऊपर अपना कंधा रखा। किसी को नहीं पता था कि मैं उस प्लेयर से क्या कह रहा था। मैंने उससे कहा कि अगर तुम ये दोबारा करोगे तो फिर मैं तुम्हें घर भेज दूंगा। तुम होटल नहीं जाओगे, वापस इंडिया जाओगे।’

1999- 2000 के आसपास टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैचौं की सीरीज खेली थी। उस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने क्लीन स्वीप किया था। उस वक्त भारत के कप्तान सचिन और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव वॉ थे।

Back to top button