Close
बिजनेसभारत

महंगी हुई Maggie

मुंबई – महंगाई ने आम आदमी की टेंशन बढ़ा दी है. पहले दूध फिर चाय और अब मैगी की कीमतें बढ़ गई है. नेस्ले इंडिया की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, मैगी की कीमतें 9 से 16% तक बढ़ गई हैं. 12 रुपए वाला पैकेट 14 रुपए का हुआ, 140 ग्राम वाला पैकेट 3 रुपए महंगा हुआ, 96 रुपए वाला पैकेट 105 रुपए का हुआ.

बता दें कि इससे पहले देश की बड़ी FMCG कंपनी एचयूएल ने चाय के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है. कंपनी ने ब्रू कॉफी पाउडर के दाम में 3-7 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. ताजमहल चाय की कीमत में 3.7-5.8 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, इससे पहले डिटर्जेंट पाउंडर और साबुन के दाम फरवरी में दो बार बढ़ी थी. HUL ने फरवरी में लाइफबॉय, लक्स और पीयर्स साबुन के अलावा सर्फ एक्सेल मैटिक, कम्फर्ट फैब्रिक कंडीशनर, डव बॉडी वॉश जैसे ब्रांडों की स्टॉक कीपिंग यूनिट्स की कीमतों में और बढ़ोतरी की थी.

ब्रोकरेज एडलवाइस सिक्यॉरिटीज ने कहा था एचयूएल के होम और पर्सनल केयर कैटिगरी के दाम में 1-9 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई थी. कंपनी का कहना है कि कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला, लागत बढ़ने की वजह से लिया गया है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि रूस और यूक्रेन युद्ध की वजह से गेहूं के दाम बढ़ गए है.

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में दाम 9 साल के उच्चतम स्तर पर हैं. मक्का 8 महीने के उच्चतम स्तर पर हैं. ऐसे में कंपनियों की लागत बढ़ गई है. इसीलिए दाम बढ़ाने का फैसला लिया गया है. सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, फरवरी महीने में महंगाई ने कई रिकॉर्ड तोड़े है. थोक महंगाई दर बढ़कर 13.11 फीसदी हो गई है. वहीं, ठीक एक महीने पहले यानी जनवरी महीने में 12.96 फीसदी थी.

Back to top button