Close
खेल

India vs Sri lanka : 2nd ODI मैच में छाए रहेंगे बादल, जानिए मौसम अपडेट

नई दिल्ली – आज टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ दूसरा वनडे मैच खेलने मैदान पर उतरेगी। तीन मैचों की सीरीज पर कब्‍जा जमाने की कोशिश होगी। भारत ने 7 विकेट से पहला मुकाबला जीता था। पहले वनडे में कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर और क्रुणाल पंड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मेजबान को 9 विकेट पर 262 रन पर ही रोक दिया।

जवाब में भारत ने तीन विकेट गंवाकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया था। पृथ्‍वी शॉ ने 43 रन, शिखर धवन ने नाबाद 86 रन और ईशान किशन ने डेब्‍यू करते हुए 59 रन की पारी खेली थी। अब दोनों टीमों की नजर दूसरे वनडे पर टिकी हुई है। जहां श्रीलंका वापसी करना चाहेगा, वहीं भारत सीरीज पर कब्‍जा जमाना चाहेगा।

मौसम की बात करें तो पहले मुकाबले में तूफान के साथ साथ बारिश का भी पूर्वानुमान था, मगर खेल बिना किसी बाधा के आसानी से पूरा हुआ। मंगलवार को बारिश की आशंका नहीं है, मगर मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे। तापमान 28 से 30 डिग्री के बीच रहने की संभावना है और नमी 69 प्रतिशत तक रहेगी।

भारतीय टीम – भारत: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, नितीश राणा, इशान किशन, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, कृष्णप्पा गौतम, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, चेतन सकारिया, नवदीप सैनी।

Back to top button