Close
मनोरंजन

दूसरे बच्चे के बाद एक्टिंग छोड़ देंगी Anushka Sharma

मुंबई – बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं. रिपोर्ट्स की माने तो एक्ट्रेस जल्द ही दूसरी बार मां बनने वाली हैं. अनुष्का और विराट ने अभी तक दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर चुप्पी साधी हुई है उन्होंने ना इस बात पर हां कहा और ना ही इससे इनकार किया है. अनुष्का की प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह कहती नजर आ रही हैं कि बच्चों के बाद वह काम नहीं करेंगी. अनुष्का का ये वीडियो देखने के बाद उनके फैंस परेशान हो गए हैं कि उनकी फेवरेट एक्ट्रेस अब एक्टिंग की दुनिया में वापसी नहीं करेंगी।

एक्टिंग छोड़ देंगी अनुष्का!

अनुष्का शर्मा का यह वीडियो सिमी ग्रेवाल के चैट शो ‘इंडियाज मोस्ट डिजाइरेबल’ का है, जहां उन्होंने शादी और बच्चों के बारे में बात की थी। जब उनसे होस्ट पूछती हैं कि क्या शादी उनके लिए जरुरी है? जिसके जवाब में अनुष्का कहती हैं, ”बहुत जरुरी है। मैं शादी करना चाहती हूं। मैं बच्चे चाहती हूं, जब मेरी शादी और बच्चे हो जाएंगे तो मैं काम करना नहीं चाहूंगी।” एक्ट्रेस का यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद उनके फैंस काफी चिंचित हैं।जिसके जवाब में अनुष्का कहती हैं- बहुत जरुरी है। मैं शादी करना चाहती हूं। मैं बच्चे चाहती हूं, जब मेरी शादी और बच्चे हो जाएंगे तो मैं काम करना नहीं चाहूंगी। अनुष्का की ये बात सुनने के बाद फैंस परेशान हो गए हैं। वह वायरल वीडियो पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं।

‘चकदा एक्सप्रेस’ में आएंगी नजर

अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस आखिरी बार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) स्टारर फिल्म ‘जीरो’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके साथ कटरीना कैफ भी दिखाई दी थीं। उसके बाद से अभिनेत्री किसी फिल्म में नजर नहीं आईं हैं। खबर है कि अनुष्का लंबे समय बाद स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ से सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक करने वाली हैं। हालांकि, अभी तक फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं है।

Back to top button