Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर बप्पी लहरी का निधन

मुंबई : भारतीय म्यूजिक जगत से एक और बुरी खबर आ रही है। लता मंगेशकर की मौत के एक हफ्ते बाद म्यूजिक डायरेक्टर बप्पी लहरी का निधन हो गया है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक बप्पी लहरी ने मुंबई के अस्पताल में आखिरी सांस ली है।

बप्पी दा का असली नाम आलोकेश लाहिड़ी था और वह महज 69 उम्र के थे। उन्होंने भारतीय सिनेमा में संश्लेषित डिस्को संगीत के उपयोग को लोकप्रिय बनाया था।

बताया जा रहा है कि बप्पी लहरी का निधन रात करीब 11 बजे हुआ. बप्पी लहिरी पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज क्रिटी केयर अस्पताल में चल रहा था.

बप्पी लहिरी को सोना पहनना और हमेशा चश्मा लगाकर रखना बेहद पसंद था. गले में सोने की मोटी-मोटी चेन और हाथ में बड़ी-बड़ी अंगूठियां समेत सोने के ढेर सारे गहने पहनना उनकी पहचान थी.

Back to top button