x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

आदित्य रॉय कपूर की अपकमिंग फिल्म का ऐलान, तमिल फिल्म ‘थड़म’ के हिंदी रीमेक की जल्द होगी गई शूटिंग शुरू


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों से गायब हैं. उनकी कई फिल्में लाइन में तो हैं लेकिन उनसे जुड़ी कोई भी अपडेट उनके फैंस तक नहीं पहुंच पा रही थी. अब उनके फैंस के लिए खुशखबरी आई है. आदित्य रॉय कपूर तमिल की सुपरहिट फिल्म ‘थड़म’ (Thadam) के हिंदी रीमेक की शूटिंग जल्द ही शुरू करने वाले हैं. उन्होंने ये फिल्म पिछली साल साइन की थी. तभी से इस फिल्म को लेकर उनके फैंस बहुत उत्साहित थे. रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी शूटिंग फ्लोर पर आने वाली है.

आदित्य रॉय कपूर पिछली बार अनुराग बासु की फिल्म ‘लूडो’ में नजर आए थे. ये उनकी सोलो हीरो वाली फिल्म नहीं थी. इस फिल्म के बाद आदित्य रॉय कपूर सुर्खियों से भी गायब नजारा आए. बीच में उनकी एक फिल्म ‘ओम : द बेटल विदइन’ से जुड़ी अनाउंसमेंट हुई थी. जो एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. अब आदित्य से जुड़े एक सोर्स ने ये बताया है कि आदित्य जल्द ही एक साथ दो फिल्मों के प्रोजेक्ट पर काम करने वाले हैं. उनमें से एक ‘थड़म’ रीमेक भी है.

खबर के मुताबिक, उनके एक सोर्स ने बताया है कि आदित्य रॉय कपूर एक साथ ‘द नाइट मैनेजर’ और ‘थड़म रीमेक’ की शूटिंग जनवरी के अंत तक शुरू करेंगे. ये एक्टर एक साथ कई प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म से वर्धन केतकर निर्दर्शन के क्षेत्र में डेब्यू करने वाले हैं. इसके पहले आदित्य रॉय कपूर लूडो, कलंक और ओके जानू में नजारा आए थे. ये फिल्म आदित्य के करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण किरदारों में से एक होने वाला है. इसकी ओरिजिनल फिल्म में काम कर चुके एक्टर को इस किरदार के लिए बहुत तारीफ मिली थी.

इसी ओरिजिनल तमिल फिल्म में समृति वेंकट, तान्या होप, अरुण विजय मुख्य भूमिकाओं में थे. जबकि इस फिल्म के लीड एक्टर अरुण विजय ने इसमें डबल रोल निभाया था. ये 2019 की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्मों में से एक थी. इसे बहुत पसंद किया गया था. आदित्य रॉय से अब फैंस को ऐसी ही उम्मीदें हैं. आदित्य इसके पहले लूडो में नजर आए थे जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. उस फिल्म में राजकुमार राव, अभिषेक बच्चन, पंकज त्रिपाठी, फातिमा सन शेख, सान्या मल्होत्रा जैसे कलाकारों ने काम किया था.

Back to top button