
मुंबई – दिग्गज अदाकारा जीनत अमान (Zeenat Aman) कुछ समय पहले ही इंस्टाग्राम पर एक्टिव हुई हैं और हर दिन अपनी पोस्ट को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. जीनत अक्सर अपने इंस्टाग्राम पेज पर पुराने किस्सा को पिटारा खोलती रहती हैं. ऐसे में गुजारने जमाने की दिलचस्प बातें जानने के लिए लोग उन्हें खूब फॉलो भी करने लगे हैं. इसी बीच अब एक्ट्रेस ने अपनी 2 फोटोज शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने अपनी आंखों की सर्जरी करवाई है.

मई में हुआ था ऑपरेशन
इन तस्वीरों में जीनत हॉस्पिटल में नजर आई हैं. उन्होंने फोटोज के साथ एक लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा है. जीनत ने लिखा, ’19 मई 2023 को, मैं सुबह जल्दी उठी, एक छोटा सूटकेस पैक किया और लिली को किस किया. फिर जहान और कारा मुझे खार में हिंदुजा अस्पताल ले गए. मुझे पीटोसिस नाम की बीमारी है, जो कई दशकों पहले मुझे लगी चोट का परिणाम है, जिससे मेरी दाहिनी आंख के आस-पास मांसपेशियों को नुकसान हुआ था.’
क्या है Ptosis?
पीटोसिस नामक बीमारी के कारण आंख की ऊपरी पलकें झुक जाती है, जिससे रोगी को चीजें धुंधली दिखने लगती हैं या दृष्टि खराब हो जाती है. जीनत अमान ने कहा कि उनके छोटे बेटे जहान और उसकी दोस्त कारा ने उन्हें 19 मई को मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती करवाया था. इससे एक दिन पहले, 18 मई को उन्होंने एक प्रमुख फैशन मैगजीन के कवर के लिए फोटो शूट किया था.
पीटोसिस का कारण
पीटोसिस एक या दोनों आंखों को प्रभावित कर सकता है. इस बीमारी के कई कारण हो सकते हैं, जिनमें उम्र बढ़ना, नस डैमेज, मांसपेशियों की कमजोरी और कुछ दवाएं शामिल हैं. पीटोसिस के कुछ निम्नलिखित लक्षण हैं:
- आंखों में भारीपन या दबाव
- आंखों से पानी आना
- आंखों में सूखापन
- दृष्टि में धुंधलापन
- सिरदर्द
पीटोसिस गंभीर बीमारी नहीं
पीटोसिस का इलाज इसके कारण पर निर्भर करता है. यदि पीटोसिस का कारण नस डैमेज या मांसपेशियों की कमजोरी है, तो सर्जरी एक विकल्प हो सकता है. सर्जरी में, डॉक्टर ऊपरी पलक को ऊपर उठाने के लिए मांसपेशियों या ऊतकों को मजबूत या स्थानांतरित करते हैं. पीटोसिस एक गंभीर बीमारी नहीं है, लेकिन यह दृष्टि को प्रभावित कर सकती है. यदि आपको पीटोसिस के लक्षण दिखाई देते हैं, तो डॉक्टर से सलाह लें.
वक्त के साथ आंखों की रोशनी हो गई कम
जीनत आगे बताया कि इस बीमारी के कारण वह पिछले कई सालों से उनकी पलकें और भी ज्यादा झुक गई है. इसी की वजह से कुछ वर्षों में उनकी आंखों की रोशनी भी कम हो गई.दिग्गज एक्ट्रेस ने लिखा कि इस बीमारी की वजह से उनके करियर पर भी बुरा असर हुआ, ‘जब किसी के करियर का इतना बड़ा हिस्सा उसकी शक्ल-सूरत पर आधारित हो, तो इसमें नाटकीय बदलाव के साथ आना मुश्किल हो जाता है. मैं इस तथ्य के बारे में जानती हूं कि पीटोसिस ने मुझे मिलने वाले ऑफर्स को कम कर दिया.’
अब भी हो रही है रिकवरी
जीनत ने लिखा, ‘मुझे कभी भी इससे कम महसूस नहीं हुआ. निश्चित रूप से इससे मदद मिली कि हमेशा कुछ दिग्गज थे, जो मेरे साथ खड़े रहे और उन्होंने मेरे साथ काम करना चुना.’ जीनत ने अपनी सर्जरी को खतरनाक बताया है. उन्होंने साथ ही वह अब भी रिकवरी पर हैं. हालांकि, अब उनकी आंखों की रोशनी ठीक हो गई है. अब एक्ट्रेस का ये पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस उनकी बेहतरी की कामना कर रहे हैं और उनके साहस की सराहना भी कर रहे हैं.
‘लोगों ने ताने मारे, मुझे अलग नजरों से देखा’
जीनत अमान ने आगे लिखा, ‘ जब किसी का करियर उसकी शक्ल-सूरत पर आधारित होता है, तो उसमें इस तरह के बदलाव स्वीकार कर पाना मुश्किल होता है। मैं जानती हूं कि इस टोसिस ने मेरे अवसरों को सीमित कर दिया। लोगों ने मुझे अलग नजरों से देखा। मैं गॉसिप का जरिया बनी। लोगों ने टिप्पणियां और सवाल किए। पर मुझे कभी कोई फर्क नहीं पड़ा। निःसंदेह इससे मदद मिली कि कुछ दिग्गज हमेशा मेरे साथ खड़े रहे और वो अब भी मेरे साथ काम करने को राजी हुए।’
अब एकदम ठीक जीनत, आंखों से देख सकती हैं
जीनत अमान ने पोस्ट में आगे बताया है कि उन्होंने पहले भी आंख का इलाज और टेस्ट करवाए थे और बाद में भी करवाए। पर कोई सफलता नहीं मिली। लेकिन अब एडवांस्ड टेकनॉलजी की मदद से जीनत अमान की आंख और बीमारी का सफल ऑपरेशन हो पाया। जीनत अमान ने बताया कि अब उन्हें देखने में भी कोई परेशानी नहीं है।
फैंस और सेलेब्स ने जीनत अमान को दी हिम्मत
जीनत अमान के इस पोस्ट पर खूब फैंस और सेलेब्स के खूब कमेंट आ रहे हैं, और वो एक्ट्रेस को गेट वेल सून बोल रहे हैं। अभय देओल, श्वेता बच्चन और तिलोत्तमा शोम ने भी जीनत अमान को चीयर किया है।