Close
बिजनेस

अमीरों की टॉप लिस्ट में अडानी का नाम सबसे ऊपर,अंबानी को छोड़ा पीछे

नई दिल्ली – अडाणी ग्रुप की कंपनियों के चेयरपर्सन गौतम अडाणी एक बार फिर ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को पीछे छोड़कर भारत के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं। गौतम अडाणी ने शेयरों में आई तेजी के कारण वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप 12 में अपनी जगह बना ली है, वहीं अंबानी एक पायदान नीचे 13वें स्थान पर हैं।

मुकेश अंबानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट पीछे

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) 13 वें स्थान पर पहुंच गए हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि गौतम अदाणी ने कुल संपत्ति में मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ दिया है।गौतम अदाणी और मुकेश अंबानी की संपत्ति में तेजी देखने को मिली है। इस तेजी के बाद वह दोनों ही दुनिया के अमीरों की लिस्ट में एक पायदान ऊपर चढ़ें हैं।दिसंबर में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार भारत के अरबपति की लिस्ट में गौतम अदाणी 15वें स्थान पर था। वहीं अंबानी 14वें स्थान पर थे।

50अरबपतियों की लिस्‍ट में इन भारतीयों ने भी बनाई जगह

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक, गौतम अदाणी और मुकेश अंबानी के अलावा दो अन्य भारतीय कारोबारियों ने भी दुनिया के 50 अरबपतियों की लिस्‍ट में जगह बनाई है।इनमें शापूर मिस्त्री 34.6 बिलियन डॉलर नेटवर्थ के साथ 38वें नंबर पर हैं. जबकि आईटी सर्विस प्रोवाइडर एचसीएल टेक्नॉलोजीज के को-फाउंडर शिव नाडर 33 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ 45वें नंबर पर हैं।

एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर

इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी टेस्ला के CEO एलन मस्क 18.31 लाख करोड़ रुपए की नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी हैं। उनके बाद 14.06 लाख करोड़ रुपए की नेटवर्थ के साथ अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस और तीसरे नंबर पर LVMH के बर्नार्ड अरनॉल्ट हैं। उनकी नेटवर्थ 13.98 लाख करोड़ रुपए है।

गौतम अदाणी की कुल संपत्ति

वर्तमान में गौतम अदाणी दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में 12वें नंबर पर आते हैं। वहीं, एशिया और भारत में सबसे अमीर व्यक्तियों में टॉप पर गौतम अदाणी है। उनकी नेट वर्थ पिछले लिस्ट के मुकाबले इस लिस्ट में 7.67 बिलियन डॉलर की बढ़त हुई है। वहीं साल-दर-साल में उनकी नेटवर्थ 13.3 बिलियन डॉलर बढ़ा है।जनवरी 2023 को हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद गौतम अदाणी की नेट वर्थ में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है। इस गिरावट की वजह से दुनिया के अमीरों की लिस्ट में टॉप-20 से बाहर हो गए थे।

अडाणी-हिंडनबर्ग केस में सुप्रीम कोर्ट का फैसला

अडाणी-हिंडनबर्ग केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से ग्रुप के सभी 10 शेयरों में तेजी देखी गई, जिस कारण अडाणी की नेटवर्थ बढ़ी है। अमेरिकी शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग ने पिछले साल 24 जनवरी को गौतम अडाणी पर शेयर मैनिपुलेशन और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे आरोप लगाए थे, जिसके बाद कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली थी।इन आरोपों के बाद अडाणी की नेटवर्थ में लगभग 60% की कमी आई थी और यह 69 बिलियन डॉलर (5.7 लाख करोड़ रुपए) तक आ गई थी।

Back to top button