x
टेक्नोलॉजी

WhatsApp Status में नया फीचर, शेयर करें Voice Notes


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – कंपनी समय-समय पर नए-नए फीचर्स को ऐप में जोड़ती रहती है. पिछले महीने Android यूजर्स के लिए रोलआउट करने के बाद अब कंपनी ने वॉइस नोट्स फीचर (WhatsApp Feature) को अब Apple iPhone यूजर्स के लिए जारी कर दिया गया है.

वॉइस स्टेट्स फीचर को व्हाट्सऐप के आईओएस वर्जन 23.5.77 में दिया गया है. इस फीचर की मदद से यूजर्स वॉइस नोट रिकॉर्ड करने के साथ ही उन्हें अब स्टेट्स पर भी शेयर कर पाएंगे.आप भी अगर इस नए फीचर को एक्सपीरियंस करना चाहते हैं तो अपने iPhone में मौजूद ऐप स्टोर में जाकर अपने व्हाट्सऐप ऐप को नए वर्जन में अपडेट करें. ऐप को अपडेट करने के बाद आइए आपको बताते हैं कि आप किस तरह से स्टेटस पर अपने वॉइस मैसेज को शेयर कर सकते हैं.

सबसे पहले अपने आईफोन में व्हाट्सऐप ऐप को ओपन करें.
ऐप ओपन करने के बाद स्क्रीन के नीचे दिखाई दे रहे स्टेटस टैब पर जाएं.
इसके बाद पेंसिल जैसे दिख रहे आइकन पर क्लिक करे, ये आइकन आपको स्क्रीन पर नीचे की तरफ राइट साइड में नजर आएग.
इसके बाद माइक्रोफोन आइकन पर टैप कर वॉइस मैसेज को रिकॉर्ड करना शुरू करें.
माइक्रोफोन आइकन को दबाकर रखें और अपना मैसेज रिकॉर्ड करें, आप केवल 30 सेकेंड तक का मैसेज ही रिकॉर्ड कर सकते हैं.
आपका मैसेज जैसे ही रिकॉर्ड हो जाए माइक्रोफोन आइकन को छोड़ दें.
इसके बाद मैसेज को सुनने और वेरिफाई करने के बाद WhatsApp Status पर Voice Note शेयर करने के लिए सेंड आइकन पर क्लिक करें.

[category टेक्नोलॉजी]

Back to top button