x
टेक्नोलॉजी

सैमसंग ने लॉन्च किये F Series के दो स्मार्टफोन जानिये क्या हे फीचर्स और प्राइस ??


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

हालही में भारत में सैमसंग ने दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किये हैं। जिसमे Galaxy F02S और Galaxy F12 हैं। यूजर ये स्मार्टफोन्स फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे। Galaxy F02S 9 अप्रैल से और Galaxy F12 12 अप्रैल से बुक होने शुरू होंगे।

प्राइस और उपलब्धता :

  1. Galaxy F02S के 3GB+32GB वेरीअन्ट की प्राइस 8,999 रुपे और 4GB+64GB वेरीअन्ट की प्राइस 9,999 रुपे हैं। इस फ़ोन में 3 कलर वेरीअन्ट जैसे डाइमंड ब्लैक, डाइमंड ब्लू, डाइमंड वाइट यूजर को मिलेंगे।
  2. Galaxy F12 के 4GB+64GB वेरीअन्ट की प्राइस 10,999 रुपे और 4GB+128GB वेरीअन्ट की प्राइस 11,999 रुपे हैं। इस फ़ोन में भी 3 कलर वेरीअन्ट जैसे ब्लैक, ब्लू, वाइट यूजर को मिलेंगे।

बुनियादी विनिर्देशों :

  1. Galaxy F12 :
    डिस्प्ले साइज : 6.5 इंच
    डिस्प्ले टाइप : HD + इन्फिनिटी V
    OS : एंड्राइड 11 बेस्ड OneUI 3.1
    प्रोसेसर : एक्सीनोस 850
    रियर कैमरा : 48MP+5MP+2MP+2MP
    फ्रंट कैमरा : 8MP
    बैटरी : 6000mAhविथ 16 वॉट फ़ास्ट चार्जिंग

2. Galaxy F02S :
डिस्प्ले साइज : 6.5 इंच
डिस्प्ले टाइप : HD + इन्फिनिटी V
OS : एंड्राइड 11 बेस्ड OneUI 3.1
प्रोसेसर : कवोलकोम स्नैपड्रैगन 450
रियर कैमरा : 13MP+2MP+2MP
फ्रंट कैमरा : 5MP
बैटरी : 5000mAhविथ 15 वॉट फ़ास्ट चार्जिंग

Back to top button