x
खेल

IND VS ENG : चेतेश्वर पुजारा की जगह ले सकते हैं ये 3 खिलाड़ी


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप हार गयी। जिसके बाद अब टीम के सामने इंग्लैंड है। टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। टीम इंडिया के लिए ये सीरीज कतई आसान नहीं रहने वाली क्योंकि इंग्लैंड को उसके घर पर हराना बहुत ही मुश्किल है। टीम इंडिया की नई दीवार माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा भी अब टीम की कमजोरी बन चुके हैं। वर्ल्ड टेस्ट सीरीज में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा और अब टीम में उनकी जगह पर खतरा मंडराने लगा है।

चेतेश्वर पुजारा ने वर्ल्ड टेस्ट सीरीज में 18 मैच खेले और वो महज 28.03 की औसत से 841 रन ही बना सके। पुजारा पूरी वर्ल्ड टेस्ट सीरीज के दौरान एक भी शतक नहीं लगा पाए और उन्होंने कुल 9 अर्धशतक जमाए। वर्ल्ड टेस्ट सीरीज के फाइनल की दोनों पारियों में पुजारा का बल्ला खामोश रहा और अब टीम में उनकी जगह पर खतरा मंडराने लगा है। जिसके बाद अब लग रहा है कि उनकी जगह ये 3 खिलाड़ी ले सकते है।

केएल राहुल – इसमें कोई दो राय नहीं कि तकनीकी तौर पर केएल राहुल भारत के सबसे मजबूत बल्लेबाजों में से एक हैं। राहुल ने टीम इंडिया के लिए 36 टेस्ट मैचों में 2006 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक शामिल हैं। राहुल ने बतौर ओपनर टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट खेला है लेकिन वो नंबर 3 की जिम्मेदारी भी संभाल सकते हैं। राहुल ने आखिरी बार 2019 में टेस्ट मैच खेला था लेकिन इंग्लैंड दौरे के लिए उन्हें भारतीय चयनकर्ताओं ने मौका दिया है ऐसे में उनका एक मौका तो बनता ही है।

मयंक अग्रवाल – मयंक अग्रवाल ने अपने 14 टेस्ट मैचों के छोटे से करियर में 2 दोहरे शतक ठोकने का कारनामा किया है। वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी 12 टेस्ट मैचों में 42 से ज्यादा की औसत से 857 रन बनाने में कामयाब रहे लेकिन इसके बावजूद उनकी ओपनिंग छिन गई। टीम इंडिया ने मयंक अग्रवाल पर शुभमन गिल को तरजीह दी। ऐसा लग रहा है कि टीम इंडिया ने गिल पर भरोसा जताने का फैसला किया है तो ऐसे में मयंक अग्रवाल को नंबर 3 पर मौका दिया जा सकता है।

हनुमा विहारी – हनुमा विहारी को भी भारत में टेस्ट फॉर्मेट का स्पेशलिस्ट बल्लेबाज माना जाता है। उनके अंदर लंबी पारियां खेलने का दम भी है। हनुमा ने अबतक 12 टेस्ट मैचों में 32.84 की औसत से 624 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं। हनुमा विहारी को टीम इंडिया ने अबतक लगातार मौके नहीं दिये हैं और अकसर उनका बैटिंग ऑर्डर बदलता रहा है। उन्होंने टीम के लिए ओपनिंग तक की है। हनुमा विहारी नंबर 3 की पोजिशन पर अच्छे बल्लेबाज साबित हो सकते हैं। हनुमा विहारी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 93 मैचों में 54.91 की औसत से 7194 रन बनाए हैं और वो तिहरा शतक भी ठोक चुके हैं।

Back to top button