Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

देखते ही देखते बड़ी हो गयी अजय देवगन की बेटी Nysa, शेयर करती है एक से बढ़कर एक फोटोज

मुंबई – बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन ( Nysa Devgan) आज 19 साल की हो गई. ऐसे बी-टाउन के इस खूबसूरत कपल ने अपनी बेटी को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. काजोल ने न्यासा के लिए एक स्पेशल नोट भी इंस्टाग्राम पर लिखा है. वहीं, अजय देवगन ने एक स्पेशल मैसेज दिया है. कपल के पोस्ट इस पोस्ट पर फैंस भी कॉमेंट कर रहे हैं और न्यासा को बर्थडे की बधाइयां दे रहे हैं.

अजय देवगन बेटी को बर्थडे विश करते हुए अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा ‘ हे डॉटर, आप बहुत स्पेशल हो. आज भी, कल भी और हमेशा रहोगी. हैपी बर्थडे न्यासा. मेरा यह खुशकिस्मती है कि आप मुझे मिलीं.’ अजय देवगन ने जो फोटो शेयर किया है, उसमें न्यासा बेहद प्यारी लग रही हैं. फोटो में देख सकते हैं कि वह अपनी हथेली पर अपना चेहरा टिकाए हुए और कैमरे के लिए पोज देती हुई दिख रही हैं. डेनिम के साथ बैक टॉप में वह बहुत खूबसूरत लग रही हैं और अपने लुक को उन्होंने अपने बालों को खुला रखकर पूरा किया है.

अजय के साथ ही साथ उनकी लविंग वाइफ एक्ट्रेस काजोल ने भी अपने बेटी को जन्मदिन की बधाई दी. काजोल ने न्यासा की एक प्यारी फोटो शेयर किया है. जिसमें न्यासा कार में बैठी मुस्कुरा रही हैं. इस फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए काजोल ने कैप्शन में लिखा- जन्मदिन मुबारक हो बेबी. आपकी मुस्कान हमेशा दुनिया को वैसे ही रोशन करती रहे. जैसे यह मेरी करती है .. आप सबसे प्यारी हैं.

Back to top button