Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

नुसरत भरुचा की हॉरर फिल्म Chhorii का डरावना ट्रेलर हुआ रिलीज, इस फिल्म की रीमेक

मुंबई – नुसरत भरुचा की हॉरर फिल्म Chhorii का डरावना ट्रेलर आज रिलीज हुआ। यह ट्रेलर प्राइम वीडियो में रिलीज हुआ। ‘छोरी’ (Chhorii) विशाल फुरिया द्वारा निर्देशित और टी-सीरीज, क्रिप्ट टीवी, अबुन्दंतिया एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित, एक अमेजन ओरिजिनल फिल्म है, जो प्रशंसित मराठी फिल्म, लपाछापी की रीमेक है.

छोरी में नुसरत भरुचा, मीता वशिष्ठ, राजेश जायस, यानिया भारद्वाज और सौरभ गोयल ने अभिनय किया है. छोरी 26 नवंबर को प्राइम वीडियो पर आने वाली है. ट्रेलर आपको छोरी कि दुनिया की एक झलक देता है, जिसमे नुशरत भरुचा को राक्षसों और कई चीजों से निपटना पड़ता है. हर दृश्य के साथ तनाव बढ़ता जाता है और दर्शकों को कई ऐसे सवालों के जवाब देने के लिए छोड़ देता है- क्या साक्षी खुद को बचा पाएगी? क्या वह अपने अजन्मे बच्चे की रक्षा कर पाएगी? साक्षी यानि की नुशरत भरुचा की खोज दर्शकों को एक ऐसी यात्रा पर ले जाती है जिसमें हॉरर,रोमांच दोनों ही नजर आता है.

बता दें कि यह पहला मौका है जबकि नुसरत हॉरर जॉनक की किसी मूवी में नजर आ रही हैं. फिल्म में पहली बार नुसरत एक प्रेगनेंट महिला के किरदार में नजर आने वाली हैं. ट्रेलर में नुसरत (Nushrat Bharucha) को 8 महीने की प्रेगनेंट महिला के किरदार में दिखाया गया है जो एक गांव में पहुंच जाती हैं ताकि उन्हें कोई ढूंढ न सके, लेकिन जिस घर में वह रुकती हैं वहां आसपास बहुत सालरे भूतों का साया है खासतौर पर एक डायन जो कभी प्रेगनेंट थी.

Back to top button