x
खेलट्रेंडिंग

ind vs nz : पांड्या की कप्तानी में सबसे बड़ी टी20 जीत


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – भारतीय टीम ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल की नाबाद 126* रन की आतिशी शतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट पर 234 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद गेंदबाजों ने कहर बरपाते हुए कीवी टीम को 12.1 ओवर में महज 66 रन पर ढेर कर दिया।

भारतीय टीम की 168 रन से जीत एशिया में अंतरराष्ट्रीय में सबसे बड़ी जीत भी है। इससे पहले एशिया में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम दर्ज था। पाकिस्तान ने शारजाह में पिछले साल एशिया कप के दौरान खेले गए मुकाबले में 155 रन के अंतर से मात दी थी। टीम इंडिया की जीत अंतरराष्ट्रीय टी20 में टेस्ट प्लेइंग नेशन द्वारा दर्ज की गई ये दूसरी सबसे बड़ी जीत है। भारत से बड़े अंतर से जीत श्रीलंका ने साल 2007 में कीनिया के खिलाफ जोहान्सबर्ग में हासिल की थी।

भारतीय टीम की ये जीत अंतरराष्ट्रीय टी20 में रनों के आधार पर सबसे बड़ी जीत है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम ने साल 2018 में आयरलैंड के खिलाफ 143 रन के अंतर से मिली जीत के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट चार विकेट कप्तान हार्दिक पांड्या ने लिए। वहीं अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और शिवम मावी ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।भारतीय टीम ने आयरलैंड को साल 2018 में 143 रन के अंतर से उसके ही घर में मात दी थी। ऐसे में अहमदाबाद में मिली जीत भारतीय टीम की घरेलू सरजमीं पर सबसे बड़ी टी20 जीत है।

Back to top button