Close
मनोरंजन

190 करोड़ के बंगले की खबरों को उर्वशी की मां ने बताया फेक

मुंबई – उर्वशी ने मुंबई में 190 करोड़ का आलीशान बंगला खरीदा है. ये चार मंजिला बंगला मशहूर फिल्ममेकर यश चोपड़ा (Yash Chopra) के घर के नजदीक है और उर्वशी इसमें शिफ्ट भी हो चुकी हैं. हालांकि, उर्वशी ने खुद इस घर को खरीदने की बारे में कोई पुष्टि नहीं की है लेकिन खबरों के मुताबिक, उर्वशी पिछले दो महीने से इस घर में रह भी रही हैं. इस बारे में उर्वशी ने तो चुप्पी साध रखी है लेकिन उनकी मां मीरा चोपड़ा ने इन खबरों को गलत बताया था।

उन्होंने की उन्होंने यश चोपड़ा के घर के बगल में एक 4 मंजिला बंगला खरीदा है। हालांकि, इन खबरों के आने के बाद उर्वशी की मां मीरा रौतेला ने इसे सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर उर्वशी की नए घर के बारे में एक समाचार लेख का स्क्रीनशॉट साझा किया और उस पर ‘फेक’ लिखकर इन दावों का खंडन किया।

उन्होंने प्रार्थना की कि एक दिन आएगा जब यह बात सच होगी। उन्होंने अपनी पोस्ट को हिंदी में कैप्शन दिया, “इंशाअल्लाह ऐसा दिन जल्द ही आएगा…सभी #news #चैनल की दुआएं सुनी जाएं…आमीन।” इस पोस्ट के कुछ ही समय बाद उन्होंने इसे डिलीट भी कर दिया। अभिनेत्री की मां ने ऐसा क्यों किया फिलहाल इस बारे में पता नहीं चल सका है।

Back to top button